भगवानपुर कॉलेज में भी दिखा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का जलवा,छात्रों ने एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट की दी प्रस्तुति

DNB BHARAT DESK

बेगूसराय जिले के भगवानपुर प्रखंड अन्तर्गत कमला भुवनेश्वर बी०एड० कॉलेज, चंदौर, भगवानपुर में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया। जिसमें बी०एड० सत्र- 2024-26 गुलशन कुमार ने कम खर्च में अम्ल को प्रोजेक्ट के माध्यम से बनाया। रिचा सिंह ने अपने प्रोजेक्ट के माध्यम से पानी में आग को दिखाया। स्नेहा भारती ने सी० वी० रमन की जीवनी के बारे में प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया ।

- Sponsored Ads-

जयंती कुमारी ने सोलर ऊर्जा के उपयोग से होनेवाले लाभ को बताया अभी वर्तमान समय में जो चुनौतियाँ है उसको सफल बनाने में सोलर ऊर्जा सफल है । विक्की कुमार ने पाइथोगोरस प्रमेय को विज्ञान में बताया तथा डी०एल० एड० के मो० उमर तथा नटवरलाल चैतनय ने बताया की कैसे वर्षा जल को उपयोग में लाया जा सकता है। मो० नौसे आलम ने कम संसाधन के माध्यम से एक जगह से थोड़ी दूर रहकर भी कैसे बात किया जाता है बताया, अंजेश ने पोस्टर के माध्यम से जल चक्र को बताया ।

भगवानपुर कॉलेज में भी दिखा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का जलवा,छात्रों ने एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट की दी प्रस्तुति 2मो० जफ़र और प्रेम ने कैसे निशक्त व्यक्ति को लगे एक्सीलेटर के माध्यम से पहुँच को आसान दिखाया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की बधाई दी तथा राष्ट्र निर्माण में विज्ञान के योगदान को बताया। जिसमें उन्होंने बताया की कम संसाधन में किस प्रकार अन्वेषण को बढ़ाया जा सकता है तथा सभी सहायक प्राध्यापक ने अपने- अपने विचार दिये।

Share This Article