समस्तीपुर: डीपीएस जूनियर का उद्घाटन विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन समेत गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर किया

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर शहर के धरमपुर चकनूर रोड में डीपीएस जूनियर का उद्घाटन स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन और कई गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस उद्घाटन समारोह में शहर के बुद्धिजीवी वर्ग के अलावा कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर पत्रकारों एवं उपस्थित अतिथि को विधायक ने सम्बोधित करते हुए कहा के ये धरमपुर एवं आसपास के अभिभावकों एवं बच्चों के लिए गर्व का विषय है के देश के प्रसिद्ध शिक्षा संस्थान डीपीएस जूनियर का ब्रांच यहां खुला है। उन्होंने संस्थान के संस्थापक एवं प्रबंधक शारिक का धन्यवाद किया।

समस्तीपुर: डीपीएस जूनियर का उद्घाटन विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन समेत गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर किया 2उन्होंने उच्च तकनीक एवं उच्च शिक्षा प्राप्त फैकल्टी की व्यवस्था की है। उन्होंने कहा के डीपीएस जूनियर के खुल जाने से आस पास के बच्चों में उच्च शिक्षा का प्रसार होगा। संस्थान के निदेशक एवं प्रबंधक शरीक अनवर जो खुद आईआईटी से इंजीनियर हैं ने बताया के डीपीएस जूनियर यहां पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों के मापदंडों पर खड़ा उतरने की कोशिश करेगी एवं ऐसे बच्चे जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और उच्च शिक्षा लेना चाहते हैं उन्हें भी शिक्षा प्रदान की जाएगी।

समस्तीपुर: डीपीएस जूनियर का उद्घाटन विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन समेत गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर किया 3उन्होंने बताया के डीपीएस जूनियर में स्मार्ट क्लास के अलावा वर्चुअल रियलिटी लैब, मॉन्टेसरी एजुकेशन फॉर प्री प्राइमरी स्टूडेंट्स की सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके अलावा संस्थान का पूरा ध्यान नैतिक शिक्षा के साथ तकनीकी शिक्षा पर भी रहेगी। उन्होंने इस समारोह में आए हुए सभी अतिथि का धन्यवाद किया।इस अवसर पर जेनिथ सेंट्रल स्कूल के निदेशक मज़हर आलम,एहसानुल हक़ चुनने,एजाजुल हक़,मज़हर इमाम,रकीब खान,राजिउल इस्लाम रिज्जु,के अलावा कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Share This Article