डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में 5 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ एक युवक के द्वारा दुष्कर्म की घटना अंजाम देने के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने एनएच 31 को जामकर सड़क पर टायर जलाकर जमकर पुलिस के खिलाफ हंगामा किया। साथ ही साथ लोगों ने आरोपी युवक को फांसी दिलाने की मांग की। यह पूरा मामला बलिया थाना क्षेत्र स्थित एनएच 31 के पास की है। लोगों ने बताया है कि आज ग्रामीण आक्रोशित इसलिए हो गए हैं कि क्योंकि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है।

और पुलिस की लापरवाही भी सामने आ रही है। जिससे नाराज लोगों ने सड़क जाम कर दिया और सड़क पर टायर जलाकर पुलिस के खिलाफ जमकर हंगामा शुरू कर दिया।आपको बताते चले कि सोमवार की दोपहर 1:00 बजे बलिया थाना क्षेत्र में एक युवक ने एक 5 वर्ष की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। हालांकि लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ कर जमकर पिटाई कर दिया और उसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया था।
लोगों ने बताया है कि उसे आरोपी युवक को पुलिस के द्वारा फांसी की सजा दिया जाए। उन्होंने बताया है कि जिस तरीके से चाय दुकान में ले जाकर मासूम बच्ची के साथ आरोपी युवक के द्वारा दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था इसी से नाराज होकर आज लोगों ने बलिया स्थित एनएच 31 को जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के लाभ जमकर हंगामा शुरू कर दिया।
तकरीबन 2 घंटे तक एनएच 31 जाम रहने के कारण पूरी तरह से अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। हालांकि इस घटना की सूचना मिलते ही बलिया डीएसपी नेहा कुमारी घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा बूझकर मामला को शांत कराया।
डीएनबी भारत डेस्क