जीविका दीदी कौशल एवं उत्पादन केंद्र, वास्तु विहार, पंचमबा मे वस्त्र मंत्रालय के समर्थ योजना की शुरुआत की गई

DNB BHARAT DESK

बेगुसराय जिला अंतर्गत प्रखंड बेगूसराय सदर स्थित जीविका दीदी कौशल एवं उत्पादन केंद्र, वास्तु विहार,  पंचमबा मे वस्त्र मंत्रालय  के समर्थ योजना की शुरुआत की गई l कार्यक्रम में माननीय मंत्री वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार  गिरिराज सिंह के  साथ  संयुक्त सचिव वस्त्र मंत्रालय, जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला, माननीय विधायक  कुंदन सिंह, माननीय विधान परिषद  सर्वेश कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी बेगूसराय सदर  एवं जीविका के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे

- Sponsored Ads-

वस्त्र क्षेत्र में कौशल विकास और रोज़गार सृजन के लिए वस्त्र मंत्रालय द्वारा समर्थ योजना का संचालन किया जाता है। इस योजना का मकसद, वस्त्र उद्योग में काम करने वाले लोगों को प्रशिक्षित करना और उन्हें रोज़गार मुहैया कराना है।

यह योजना मांग-आधारित और प्लेसमेंट की जरूरतों को पूरा करती  है। यह योजना, कताई और बुनाई को छोड़कर वस्त्र की पूरी मूल्य श्रृंखला को शामिल करती है। यह योजना, हथकरघा, हस्तशिल्प, रेशम और जूट जैसे पारंपरिक वस्त्र क्षेत्रों को भी कवर करती है।

जीविका दीदी कौशल एवं उत्पादन केंद्र, वास्तु विहार, पंचमबा मे वस्त्र मंत्रालय के समर्थ योजना की शुरुआत की गई 3इस योजना के तहत, प्रशिक्षण कार्यक्रम और पाठ्यक्रम, विकसित तकनीक और बाज़ार की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए बनाए गए हैं।समर्थ योजना के तहत, प्रशिक्षण के लिए, 116 कपड़ा उद्योगों, 12 केंद्रीय/राज्य सरकार एजेंसियों, और मंत्रालय के 3 क्षेत्रीय संगठनों के साथ भागीदारी की गई है।इसी क्रम में बेगूसराय में जीविका दीदियों को शाही एक्सपोर्ट द्वारा समर्थ योजना से जोड़े जाने की योजना है।

Share This Article