बीहट इप्टा द्वारा चन्द्रशेखर जयंती समारोह के दौरान हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

बेगूसराय जिला के बीहट इप्टा द्वारा कामरेड चन्द्रशेखर सिंह जयंती समारोह के अवसर पर मध्य विद्यालय बीहट के मैदान में 23-25 जनवरी तक तीन दिवसीय सांस्कृतिक संध्या समारोह का आयोजन किया जाएगा। बुधवार को बीहट इप्टा कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान बीहट इप्टा के मुख्य संरक्षक सह तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह ने बताया कि तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन का शुभारंभ 23 जनवरी की संध्या छह बजे किया जाएगा। इप्टा के राज्य अध्यक्ष अमरनाथ सिंह ने बताया कि तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

बीहट इप्टा द्वारा चन्द्रशेखर जयंती समारोह के दौरान हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 2सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में बीहट इप्टा, भागलपुर इप्टा, बेगूसराय नगर इप्टा, मंझौल इप्टा और मधुबनी इप्टा के कलाकारों के द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम व नाटकों की प्रस्तुति की जाएगी। बीहट इप्टा अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने बताया कि सांस्कृतिक संध्या समारोह का उद्घाटन इप्टा के राष्ट्रीय महासचिव तनवीर अख्तर और राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह करेंगे। उद्घाटन के बाद भागलपुर इप्टा के द्वारा श्वेता भारती के निर्देशन में पद्मभूषण शारदा सिन्हा को समर्पित लोकगीतों की श्रृंखलाबद्ध प्रस्तुति की जाएगी। वहीं बेगूसराय नगर इप्टा द्वारा अरविंद कुमार के निर्देशन में सीता अपहरण केस नाटक की प्रस्तुति की जाएगी।

बीहट इप्टा द्वारा चन्द्रशेखर जयंती समारोह के दौरान हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 2 जबकि 24 जनवरी को समारोह का उद्घाटन इप्टा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीताराम सिंह और बीहट इप्टा के मुख्य संरक्षक राम रतन सिंह के द्वारा किया जाएगा। इस दिन मंझौल इप्टा के द्वारा शास्त्रीय नृत्य, लोक नृत्य की प्रस्तुति के साथ अजब मदारी, गजब तमाशा नाटक का मंचन किया जाएगा। जबकि गीतकार सलील चौधरी और मो रफी के जन्म शताब्दी वर्ष पर श्रद्धांजलि के तहत गीतों की प्रस्तुति की जाएगी। वहीं 25 जनवरी को समारोह का उद्घाटन बिहार  इप्टा के महासचिव फिरोज अशरफ खान और विधायक राम रतन सिंह के द्वारा किया जाएगा।

इस दिन बीहट इप्टा द्वारा नृत्य-गीत की प्रस्तुति के साथ-साथ मधुबनी इप्टा के द्वारा महाभारत एक्सटेंशन नाटक की प्रस्तुति संजीत राय के निर्देशन में किया जाएगा। आयोजन को सफल बनाने को लेकर तैयारी अंतिम चरण में चल रहा है।इस अवसर पर इप्टा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीताराम सिंह, बिहार इप्टा के उपाध्यक्ष रमेश शर्मा,एटक महासचिव प्रहलाद सिंह, अशोक पासवान सहित अन्य मौजूद थे।

Share This Article