रक्त दान महादान से भी ऊपर है,रक्त दान दाता व्यक्ति की महत्ता उससे भी अधिक होता है-डॉ संतोष कुमार झा

DNB Bharat Desk

 

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरौनी में रक्त दान शिविर का किया गया आयोजन

डीएनबी भारत डेस्क

रक्त दान महादान से भी ऊपर है। रक्त दान दाता व्यक्ति की महत्ता उससे भी अधिक होता है। उक्त बातें मंगलवार को आयोजित रक्तदान शिविर में भाग लेने वाले स्वास्थ्य कर्मियों के माध्यम से संदेश देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बरौनी डा संतोष कुमार झा ने व्यक्त किया। शिविर में सदर अस्पताल बेगूसराय के वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन बिनोद कुमार, रितेश कुमार, कार्यपालक सहायक मो आसिफ, चालक मनोज कुमार शामिल थे।

- Sponsored Ads-

रक्त दान महादान से भी ऊपर है,रक्त दान दाता व्यक्ति की महत्ता उससे भी अधिक होता है-डॉ संतोष कुमार झा 2शिविर का नेतृत्व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बरौनी डा संतोष कुमार झा एवं स्वास्थ्य प्रबंधक बरौनी संजय कुमार ने संयुक्त रूप से किया। रक्त दान देने वालों में इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन धर्मवीर कुमार, इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन मनीष कुमार, नियमित टीकाकरण कुरियर दिवाकर राय, राजेन्द्र कुमार राय, लक्ष्मी साह, राजेन्द्र साह, मो हसन, मो सहंशाह, एक्स-रे टेक्निशियन सुरेन्द्र कुमार, कार्यपालक सहायक मो अमीन, मुकुल कुमार, संजय कुमार, राजन कुमार सहित अन्य शामिल हुए।

रक्त दान महादान से भी ऊपर है,रक्त दान दाता व्यक्ति की महत्ता उससे भी अधिक होता है-डॉ संतोष कुमार झा 3वहीं रक्त दान कर रहे धर्मवीर कुमार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि रक्त की उपलब्धता की महत्ता खासकर तब हमें पता चलता है जब स्वजन एवं अन्य किसी हादसे की शिकार हो जाते हैं और उस समय उस व्यक्ति में जान फूंकने के लिए रक्त की आवश्यकता पड़ती है। उन्होंने इस संबंध में आगे बताया कि उस समय में घबराना नहीं पड़े ससमय ब्लड बैंक से सुविधाजनक स्थिति में ब्लड उपलब्ध हो जाता है। तब अपने द्वारा किए गए रक्त दान की असली मायने हमें समझ में आ जाता है। इसलिए समय-समय पर हमें रक्त दान करते रहना चाहिए।

रक्त दान महादान से भी ऊपर है,रक्त दान दाता व्यक्ति की महत्ता उससे भी अधिक होता है-डॉ संतोष कुमार झा 4उन्होंने यह भी बताया कि हमारे जांबाज़ अंचल अधिकारी बरौनी सुजीत सुमन ने डेढ़ दर्जन से अधिक समय रक्त दान कर इतने लोगों को जान बचाने में सहायक बने हैं। हमें इनसे भी प्रेरणा लेना चाहिए। मौके पर डा विदिशा विक्रम, बीएमसी युनिसेफ सुधीर कुमार लैब टेक्नीशियन मनोज कुमार, लेखापाल लालमोहन, एएनएम संगीता कुमारी, स्वास्थ्यकर्मी जयंती कुमारी ,धर्मेन्द्र कुमार, कार्यपालक सहायक सोनू कुमार, सीसीएच विभाषचन्द्र, नितिन कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

वहीं इससे पहले टीम द्वारा सीआरपीएफ कैंप बरौनी में रक्त दान शिविर आयोजित किया गया। आयोजित रक्त दान शिविर का मॉनिटरिंग सिविल सर्जन डा प्रमोद कुमार सिंह एवं जिला ब्लड बैंक प्रभारी डा पूनम कुमारी स्वयं कर रहीं थीं।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

Share This Article