डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में माघी पूर्णिमा को लेकर आज जिले के प्रमुख सिमरिया गंगाधाम, झमटिया गंगा धाम, अयोध्या घाट सहित विभिन्न गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंच रहे हैं तथा गंगा स्नान के बाद भगवान भोलेनाथ एवं मैया पार्वती की पूजा अर्चना कर सुख सौभाग्य की प्राप्ति के लिए मन्नते मांग रहे हैं।
- Sponsored Ads-
![](https://dnbbharat.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250201-WA0179.jpg)
जिला प्रशासन की ओर से भी माघी पूर्णिमा को देखते हुए समुचित व्यवस्था की गई है जिससे की किसी प्रकार के हादसे ना हो सके। स्थानीय पुजारी ने बताया की अभि प्रयाग में कुंभ स्नान चल रहा है लेकिन त्रिवेणी संगम के बाद जहां-जहां भी गंगा के घाट है वहां लोग बड़ी संख्या में स्नान कर पुण्य की प्राप्ति कर रहे हैं ।
डीएनबी भारत डेस्क