नालंदा: तेली समाज ने बिहार शरीफ में भरी हुंकार, 9 फरवरी को पटना के मिलर हाई स्कूल में होगा तेली हुंकार रैली

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

पटना के मिलर हाई स्कूल के मैदान में आगामी 9 फरवरी को होने वाले तेली हुंकार रैली को लेकर साहू समाज के अध्यक्ष एवं राजद मोरवा विधायक रणविजय साहू शनिवार को बिहार शरीफ पहुंचे। तेली हुंकार रैली बिहार शरीफ के खंदकपर रामचंद्रपुर सोहसराय महलपर देवीसराय समेत कई जगहों पर हुंकार रैली रथ के माध्यम से घूम-घूम कर लोगों को इस कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया।

नालंदा: तेली समाज ने बिहार शरीफ में भरी हुंकार, 9 फरवरी को पटना के मिलर हाई स्कूल में होगा तेली हुंकार रैली 2इसके बाद बिहार शरीफ के मुरारपुर मोहल्ले में एक बैठक का भी आयोजन किया गया। जिसमें तेली समाज के लोगों ने शिरकत की। इस बैठक में साहू समाज के अध्यक्ष रणविजय साहू ने कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियों ने इस समाज को ठगने का काम किया है।

नालंदा: तेली समाज ने बिहार शरीफ में भरी हुंकार, 9 फरवरी को पटना के मिलर हाई स्कूल में होगा तेली हुंकार रैली 3आबादी के अनुसार हमारे समाज की भागीदारी हो इसके लिए हम लगातार संघर्ष कर रहे हैं। आपको मालूम होना चाहिए कि बिहार में एनडीए की सरकार में हमारे समाज के सात विधायक है लेकिन एक भी विधायक को मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी गई। लोकसभा में बिहार में 40 सीटे हैं लेकिन इसमें एक भी सीट हमारे समाज को नहीं दी गई।

Share This Article