डीएनबी भारत डेस्क
सोनपुर- मंडल रेल प्रबंधक ने झंडोत्तोलन किया एवं राष्ट्रध्वज को सलामी दी। स्काउट्स एंड गाईड के सदस्यों ने भी राष्ट्रीय धुन बजाकर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी । मंडल रेल प्रबंधक ने रेल सुरक्षा बल एवं स्काउट्स एंड गाईड के परेड का निरीक्षण भी किया । उन्होंने रेलकर्मियों,अधिकारियों, रेल उपयोगकर्ताओं, मीडिया प्रतिनिधियों सहित सभी को 76वे गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर यूनियन/एसोशिएसन के पदाधिकारी, अधिकारी एवं रेलकर्मी भी इस अवसर पर उपस्थित थे । महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष महोदया सहित संगठन की अन्य सदस्यायें भी गणतंत्र दिवस समारोह में उपस्थित थीं।

समारोह में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए मण्डल रेल प्रबन्धक ने अपने संबोधन में सोनपुर मण्डल द्वारा प्राप्त उपलब्धियों का संक्षिप्त विवरण भी प्रस्तुत किया । उन्होंने कहा कि सोनपुर मण्डल ने प्रारंभिक आय के मामले में एक मील का पत्थर हासिल किया है । चालू वित्तीय वर्ष के दिसंबर माह तक 0.229(मैट्रिक टन)से अधिक माल लदान किया गया जो पिछले वर्ष के इसी अवधि के माल लदान से 8.0 प्रतिशत अधिक है । इसी अवधि में 419.10 करोड़ रुपये की प्रारंभिक आय प्राप्त हुई है जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 26.3 प्रतिशत प्रतिशत अधिक है ! वित्तीय वर्ष पीओल लदान में 47.52% और मकई लदान में 21.63% की वृद्धि हुई है,जिससे 104.88 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ ।
साथ में,फ्लैस एस लदान में 17.35 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ ,जो अब तक का सर्वाधिक है।हमारे मंडल ने माल गोदाम के नवीनीकरण के लिए 84.23 करोड़ रुपए का कार्य स्वीकृत कराया है,जो हमारे माल ढुलाई छेत्र की क्षमाता और बढ़ाएगा। लाखो, लाखमिनिया तथा बछवाड़ा स्टेशन पर प्लेटफार्मो को हाई लेवल।किया गया है।हाजीपुर स्टेशन को FSSAI से 5 स्टार रेटिंग के साथ Eat Right Station प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है।बरौनी स्टेशन पर नया स्टेशन काउंटर बनाया गया है।गणतंत्र दिवस समारोह में यात्री सुरक्षा के लिए रेल सुरक्षा बल के साथ प्रहरी के रूप में चौबीसों घंटे तैनात श्वान दस्ता द्वारा स्टेशनों एवं ट्रेनों में यात्री सुरक्षा से संबंधित किये जाने वाले कार्यों से जुड़े कई उपलब्धियां है ।
रेल सुरक्षा बल द्वारा मानव तस्करी को रोकथाम करते हुए 187 बालक- बालिकाओं को मुक्त कराया गया है एवं ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते के अंतर्गत स्टेशनों से कुल 678 भूले – भटके एवं घेर से भागे बच्चों को रेस्क्यू किया है।ऑपरेशन महिला सुरक्षा के अंतर्गत माहौल कोचों में यात्रा करने वाले पुरुषों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 4233 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर रेल अधिनियम 162 के तहत 10,64,250/- रूपये जुर्माना स्वरूप वसूल किया गया।सोनपुर मंडल संरक्षा बनाए रखने में सतत् प्रयासरत रहा है तथा इस वर्ष अभी तक शून्य consequential accident हुए है।इस वर्ष रेल fracture तथा S&T Failures ki विफलता me विगत वर्ष के तुलना में क्रमश 52% तथा 27.54% कमी हुई है एवं इस वित्तीय वर्ष में अभी तक 6 बार सिंगलिंग विफलता real time basis पर शून्य दर्ज की गई है। मंडल रेल सोनपुर के कलाकारों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया ।
डीएनबी भारत डेस्क








