डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के रसलपुर पंचायत के भगवानपुर गांव स्थित पुराना शिव मंदिर के जिर्णोद्धार के उपरांत पांच दिवसीय रुद्र महायज्ञ सह शिव सपरिवार प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर शुक्रवार को धर्म ध्वजा रोपण कार्य किया गया। यह महायज्ञ पद्मनाभ स्वामी जी काशी जी के तत्वावधान में वैदिक आचार्य प्रकाश बाबा के द्वारा समस्त पूजन सम्पन्न हुआ। धर्म ध्वज रोपण से पूर्व ध्वजारोहण शोभायात्रा निकाली गई जो पूरे गांव का भ्रमण किया।
मौके पर उपस्थित श्री पद्मनाभ स्वामी जी ने बताया कि इस पांच दिवसीय रुद्र महायज्ञ सह शिव सपरिवार प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर आगामी 12 फरवरी को कलशशोभा यात्रा,13 फरवरी को पंचांग पूजन ,मंडप प्रवेश व अरणि मंथन कार्यक्रम,14 फरवरी को मंडप पूजन हवन, जलाधिवास, 15 फरवरी को मंडप पूजन हवन सम्पूर्णाधिवास,16 फरवरी को मंडप पूजन हवन ,स्नान्न , हल्दी, नगर भ्रमण कार्यक्रम सम्पन्न होगा। 17 फरवरी को शिव सपरिवार प्राण-प्रतिष्ठा पूर्णाहुति के उपरांत भंडारा किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस यज्ञ में काशी, मथुरा से संत महात्मा व आचार्य पधारेगें ।इसे लेकर तैयारियां जोरों पर है। गांव के लोग दिन-रात जुटे हुए हैं। मौके पर यज्ञ समिति के अध्यक्ष सह स्थानीय सरपंच रामसागर सहनी, स्थानीय मुखिया सह सहयोगी मुन्ना सहनी, शम्भू महतो, अरविंद मंडल,विपत बिहारी महतो, जदयू नेता सुनील कुमार राय, अनिल कुमार साह, शम्भू प्रसाद साह,रिकेश कुमार, मुरारी महतो, पंकज ठाकुर, पिंटू कुमार, रामप्रवेश महतो, चितरंजन चौधरी,शचीतानंद चौधरी, कृष्ण मोहन चौधरी सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट