घटना गड़हारा थाना क्षेत्र के नगर परिषद बिहट वार्ड तीन की है
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में एक बार फिर रिश्तो को कलंकित करती हुई एक घटना सामने आई है। जिसमें आपसी विवाद में एक ममेरे भाई ने अपनी ही फुफेरी बहन की पर चाकू से जान लेवा हमला किया है तथा चाकू से गोद गोद कर घायल कर दिया है। हालांकि परिजनों ने तुरंत उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है जिससे उसकी जान बच गई। लेकिन घायल प्रियंका कुमारी की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है। घटना गड़हारा थाना क्षेत्र के नगर परिषद बिहट वार्ड तीन की है । फिलहाल पुलिस ने मामले को दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला, गढ़हरा थानाक्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद बीहट वार्ड -3 के राजवाड़ा में रविवार की शाम आपसी झगडे में पड़ोसी युवक जो रिश्ते में ममेरा भाई लगता है ने एक युवती जो उसकी रिश्ते में फुफेरी बहन लगती है को पेट में चाकू मारकर कर घायल कर दिया. घायल युवती की पहचान नगर परिषद बीहट के वार्ड 03, राजवाड़ा निवासी कार्तिक पासवान की लगभग 25 वर्षीय पुत्री प्रियंका कुमारी उर्फ शिल्पी के रूप में की गई है. घटना के संबंध पीड़िता की मां इंदु देवी ने बताया कि रविवार की दोपहर घर के पास ही पानी बहाने को लेकर उनके पड़ोसी सतीश पासवान व उनके परिवार के साथ झगड़ा हुआ था.
झगड़े की सूचना मिलने पर डायल 112 नंबर की पुलिस टीम घटनास्थल पर आकर मामले को शांत कराकर चली गई थी. जिसके बाद रविवार की शाम लगभग 07 बजे सतीश पासवान व उनके परिवार के लोग मेरे घर में आकर खाना बना रही मेरी बेटी प्रियंका को चाकू मारकर घायल कर दिया. बेटी के द्वारा हल्ला करने पर जब परिवार के लोग रसोई पहुंचे तो आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गया. आनन फानन में सभी परिवार के सदस्य स्थानीय ग्रामीण रक्षादल एवं अन्य लोगों के सहयोग से घायल युवती को इलाज हेतु स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां घायल युवती का इलाज किया जा रहा था. घायल युवती के पेट में चाकू लगा है.
डीएनबी भारत डेस्क