समस्तीपुर: देर रात बाइक सवार बदमाशों ने घर के दरवाजे पर अलाव ताप रहे एक युवक की गोली मारकर किया हत्या

DNB BHARAT DESK

डीएनबी भारत डेस्क
बड़ी खबर समस्तीपुर से आ रही है जहा बेखौफ अपराधियो का तांडव देखने को मिला है दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के केवटा गांव के वार्ड 6 मोहल्ला में देर रात बाइक सवार बदमाशों ने घर के दरवाजे पर अलाव ताप रहे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। युवक को शरीर में तीन गोली मारी गई है। बदमाशों की संख्या 6 बताई गई है, जो तीन अलग-अलग बाइक पर सवार होकर आए थे। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश सभी दलसिंहसराय की ओर फरार हो गए।

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर: देर रात बाइक सवार बदमाशों ने घर के दरवाजे पर अलाव ताप रहे एक युवक की गोली मारकर किया हत्या 2मृतक की पहचान गांव के जितेंद्र कुमार महतो के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर दलसिंहसराय थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है। उधर घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने दलसिंहसराय विद्यापति नगर पथ को घटनास्थल के पास जाम कर प्रशासन के विरोध में नारेबाजी करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है।पुलिस ने मौके से एक खोखा भी बरामद किया है। घटना की सूचना मिलते ही दलसिंहसराय थाने की पुलिस के अलावा दलसिंहसराय के डीएसपी विवेक कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है।

समस्तीपुर: देर रात बाइक सवार बदमाशों ने घर के दरवाजे पर अलाव ताप रहे एक युवक की गोली मारकर किया हत्या 3वही सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाकर सड़क जाम समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है।बतादें कि जितेंद्र कुमार पूर्व में उजियारपुर की पूर्व सांसद अश्वमेघ देवी के भाई की हत्या मामले में जेल जा चुका है। इन दिनों वह बेल पर था दलसिंहसराय के डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बतलाया कि पुलिस ने मौके से एक खोखा बरामद किया है। युवक की हत्या के पीछे पुरानी जमीनी विवाद बताया गया है परिवार के लोगों द्वारा कुछ लोगों के बारे में जानकारी दी गई है जिसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।

Share This Article