डीएनबी भारत डेस्क
कैमूर जिले के मोहनिया शहर के शारदा ब्रजराज हाई स्कूल के पास सड़क पार करने के दौरान डीएवी रतवार के शिक्षक को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दिया जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीण द्वारा सूचना मोहनिया पुलिस को दिया सूचना पर पहुंची पुलिस शव को लेकर अनुमंडल अस्पताल मोहनिया पहुंची।

जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। उनके पास मौजूद रहे पहचान पत्र के आधार पर परिजनों को घटना की जानकारी दी गई और कागजी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल भभुआ भिजवा दिया। शिक्षक की पहचान औरंगाबाद जिला के रफीगंज थाना क्षेत्र के कुंवर बीघा गांव के शिव यादव का पुत्र सुदर्शन यादव बताये जा रहे हैं। जो मोहनिया शहर के रतवार गांव के डीएवी में भूगोल के शिक्षक थे जो मोहनिया में किराए के मकान पर रहते थे।
मृतक के बड़े पुत्र प्रशांत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरे पापा सड़क को शारदा ब्रजराज हाई स्कूल मोहनिया के पास पार कर रहे थे उसी समय अज्ञात ट्रक टक्कर मारकर भाग गया जिससे उनकी मौत हो गई है। हम लोगों को सूचना मिला है तो सदर अस्पताल भभुआ में पोस्टमार्टम करने के लिए आए हुए हैं। यह डीएवी रतवार में शिक्षक थे जहां मोहनिया में किराए के मकान पर रहते थे ।
कैमूर संवाददाता देवब्रत तिवारी की रिपोर्ट