वीरपुर किसान भवन में सेविकाओं को दिया गया फाइलेरिया से संबंधित प्रशिक्षण

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

वीरपुर किसान भवन में गुरुवार को सीडीपीओ नितेश कुमार की मौजूदगी में प्रखंड क्षेत्र की सेविकाओं को फाइलेरिया से संबंधित प्रशिक्षण सुधीर कुमार व चन्दन कुमार के द्वारा दिया गया।

- Sponsored Ads-

प्रशिक्षण में 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गंभीर रूप से विमार व्यक्तियों, गर्भवती महिलाओं के अलावे नव प्रशुता महिलाओं को फाइलेरिया की दवाई नहीं खिलाएं जाने से संबंधित विशेष तरह की जानकारियों को देते हुए10,11और 12 फरवरी को आंगनबाड़ी केंद्रों,सार्वजनिक भवनों, बैठका पर कैंप लगाएं जाने और दवा खिलाएं जाने से संबंधित जानकारी को दिया गया।

वीरपुर किसान भवन में सेविकाओं को दिया गया फाइलेरिया से संबंधित प्रशिक्षण 2मौके पर एल एस शारदा कुमारी, रंजू कुमारी, नुतन कुमारी के अलावे नौला, डीह, भवानंदपुर, वीरपुर पूर्वी, वीरपुर पश्चिम, गेंन्हरपुर, जगदर, पर्रा पंचायत की सभी आंगनबाड़ी सेविकाएं मौजूद थीं।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट

Share This Article