डीएनबी भारत डेस्क
कैमूर-बिहार में 70 वीं बीएपीएससी परीक्षा के री – एग्जाम की मांग को लेकर पप्पू यादव के आह्वान पर उनके सैकड़ो समर्थक भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पहुंच गए। वहां पर रेल चक्का जाम करने का प्रयास किया लेकिन रेलवे स्टेशन पर पहले से मौजूद आरपीएफ, जीआरपी और मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने इन समर्थकों को रेल चक्का जाम करने नहीं दिया। फिर यह लोग वहां से उठकर जीटी रोड जाम करने पहुंचे।

मोहनिया शहर के जीटी रोड पर बैठकर सड़क को जाम कर दिया। लेकिन प्रशासन की मुस्तैदी से इनको कुछ देर के बाद ही हटा दिया गया। इन लोगों का कहना था की बिहार के डबल इंजन की सरकार में छात्र, किसान, जवान किसी का भी भविष्य सुरक्षित नहीं है। ऐसी सरकार के रहने से लोगों को इंसाफ नहीं मिल रहा। बीपीएससी के एग्जाम का पेपर लीक हो गया। छात्रों का मांग है की री – एग्जाम कराया जाए उनके समर्थन में आज हम लोग सड़क पर उतरे हुए हैं।
भभुआ के पूर्व विधायक रामचंद्र यादव ने बताया बिहार के डबल इंजन की सरकार में लगातार एग्जाम होने से पहले ही बच्चों का पेपर लीक हो जा रहा है। बीपीएससी जैसी संस्थान का पेपर लीक हो जाना गंभीर मसला है। बच्चे कई दिनों से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं कि दोबारा एग्जाम लिया जाए, लेकिन सरकार के निर्देश पर कुछ पहल नहीं हो रही है।
इसलिए अपने पार्टी के नेता पप्पू यादव के आह्वान पर आज हम लोग रेल और सड़क जाम करने के लिए आए हुए हैं। मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर रेल जाम करने की सूचना बीती रात मिली थी कि पप्पू यादव के समर्थकों द्वारा रेल चक्का जाम किया जाएगा। जिसको देखते हुए प्रशासन रेलवे स्टेशन पर रखी गई थी। किसी भी रेल को जाम करने नहीं दिया गया है, उनको यहां से हटा दिया गया है।
कैमूर संवाददाता देवब्रत तिवारी की रिपोर्ट