बेगूसराय में बीपीएससी प्रश्न पत्र लीक एवं छात्रों पर अत्याचारको लेकर जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार का पुतला जलाकर किया विरोध प्रदर्शन

DNB BHARAT DESK

बीपीएससी प्रश्न पत्र लीक एवं बीपीएससी के छात्रों पर अत्याचार का मामला अब लगातार तूल पकड़ते जा रहा है। और लगातार कई जगह सरकार खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है। इसी कड़ी में बेगूसराय में भी आज जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार का पुतला जलाकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया है। इस दौरान बिहार सरकार के खिलाफ आगे भी आंदोलन करने की चेतावनी दी है। इस दौरान आंदोलनकारी ने बताया है कि जिस तरीके से बीएससी छात्रों पर पुलिस के द्वारा लाठीचार जी की गई है यह सरकार तानाशाह की सरकार है।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय में बीपीएससी प्रश्न पत्र लीक एवं छात्रों पर अत्याचारको लेकर जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार का पुतला जलाकर किया विरोध प्रदर्शन 2उन्होंने कहा है कि कहा की बिहार में डबल इंजन की सरकार है। लेकिन आज यह सरकार बिल्कुल नाकाम एवं तानाशाह हो चुकी है। लगातार छात्रों पर अत्याचार कर रही है। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब छात्र के हित की लड़ाई प्रशांत किशोर करते हैं तो प्रशांत किशोर पर भी पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज की जाती है। उन्होंने बताया है कि सरकार पूरी तरह से इस मामले में बिफल साबित हो रही है।हाल के दिनों में बीपीएससी प्रश्न पत्र लीक हुआ और जब छात्रों ने परीक्षा रद्द करने की मांग की तो सरकार के द्वारा छात्रों पर अत्याचार किए गए।

बेगूसराय में बीपीएससी प्रश्न पत्र लीक एवं छात्रों पर अत्याचारको लेकर जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार का पुतला जलाकर किया विरोध प्रदर्शन 3इसमें छात्रों ने अपनी जान भी कुर्बान की। आज के आंदोलन के माध्यम से हम लोग मृतक छात्र के लिए मुआवजा तथा बीपीएससी की परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं। छात्रों के समर्थन मे अब राजनीतिक दल और अन्य लोग चो के समर्थन में सड़कों पर नजर आ रहे हैं इसी कड़ी में मंगलवार को बेगूसराय में जन सुराज की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया। इस दौरान जन सुराज सें जुड़े छात्र छात्रों ने बड़ी संख्या मे हिस्सा लिया यदि छात्रों की मांग पूरी नहीं हो सकी तो वर्ष 2025 के चुनाव में सरकार को इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा ।

Share This Article