बछवाड़ा बीआरसी में 518 सक्षमता पास शिक्षकों को दिया गया औपबंधिक नियुक्ति पत्र

DNB BHARAT DESK

बछवाड़ा प्रखंड कार्यालय परिसर के बीआरसी भवन में रविवार को पहले चरण के सक्षमता पास शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक का औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया। नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान दौरान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी व प्रखंड परियोजना पदाधिकारी अजय कुमार मौजूद थे। नियुक्ति पत्र वितरण को लेकर बीआरसी में शिक्षको की सुविधा के लिए तीन काउन्टर बनाए गए थे। औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान बड़ी संख्या में सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद थीं। बीईओ निर्मला कुमारी बताया कि बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 के नियम चार के परिप्रक्ष्य में शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा 2024 (प्रथम) में उत्तीर्ण के उपरांत काउंसिलिंग पूर्ण कर लिया।

- Sponsored Ads-

बछवाड़ा बीआरसी में 518 सक्षमता पास शिक्षकों को दिया गया औपबंधिक नियुक्ति पत्र 2उन्हें विशिष्ट शिक्षक के रूप में औपबंधिक नियुक्ति पत्र, विद्यालय पदस्थापन पत्र व् योगदान प्रपत्र निर्गत किया जा रहा है। सभी विशिष्ट शिक्षकों का उसी विद्यालय में जहां वे पूर्व से कार्यरत थे। उसी विद्यालय में 1 जनवरी से 7 जनवरी तक योगदान करेंगे। विशिष्ट शिक्षक के रूप में विद्यालय में योगदान की तिथि से वें विशिष्ट शिक्षक कहलाएगें एवं उक्त तिथि से वे स्थानीय शिक्षक पद से स्वतः विरमित समझे जाऐंगे। प्रखंड परियोजना पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि कक्षा कक्षा 1 से पांचवी तक के सामान्य में 406 उर्दू के 63 एवं वर्ग 6 से 8 के 44 फिजिकल में 5, कुल 518 शिक्षको को औपबंधिक नियुक्ति पत्र, विद्यालय पदस्थापना पत्र व् योगदान प्रपत्र दिया जा रहा है। वही लेखापाल विपिन कुमार ने बताया कि बीआरसी कार्यालय में दुसरे चरण के सक्षमता पास शिक्षको को एडमिट कार्ड दिया गया।

बछवाड़ा बीआरसी में 518 सक्षमता पास शिक्षकों को दिया गया औपबंधिक नियुक्ति पत्र 3बताते चले कि सक्षमता पास शिक्षको जिले में काउंसिलिंग होना है। इसके लिए अन्य कागजातों के साथ सक्षमता का मूल प्रमाण पत्र ले जाना है। आधार से अंगूठा जांच के बाद मूल प्रवेश पत्र विभाग जमा करा लिया था। अब प्रवेश पत्र लौटाया जा रहा है ताकि एडमिट कार्ड लेकर अभ्यर्थी काउंसिलिंग में शामिल हो सके। नियुक्ति वितरण समारोह में मौके पर नवीन कुमार,राहुल कुमार,सनातन कुमार,गौतम कुमार,मुरारी कुमार,बीडीएमसी प्रियंका कुमारी शिक्षका संध्या कुमारी समेत दर्जनों की संख्या शिक्षक और शिक्षिका मौजूद थे।

Share This Article