डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर प्रखंड में सक्षमता परीक्षा पास 166 योग्य अभ्यर्थियों ने विशिष्ट शिक्षक के रूप में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में योगदान किया। इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दानी राय ने बताया कि । बेसिक ग्रेड वर्ग 1 से 5 तक के लिए 118 वर्ग 6 से 8 तक के लिए 22 तथा वर्ग 9 से 12 तक के लिए 26 कुल 166 शिक्षकों ने विशिष्ट शिक्षकों के रूप में योगदान किया है ।
विद्यालय योगदान के पूर्व शिक्षकों से अनापती प्रमाण पत्र विभागीय आदेश के आलोक में प्राप्त कर लिया गया है । विशिष्ट शिक्षक उस विद्यालय में जिस विद्यालय में पूर्व से कार्यरत थे वहीं उनका योगदान स्वीकृत किया गया है। योगदान का प्रतिवेदन उच्चाधिकारी को भेज दिया गया है।
उन्होंने कहा योगदान की तिथि से सभी विशिष्ट शिक्षको को राज्य कर्मी का दर्जा प्राप्त होगा। उन्होंने उम्मीद जताया की नए वर्ष में नई ऊर्जा के साथ सभी शिक्षक ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे और प्रखंड के विद्यालयों में गुणात्मक शिक्षा का विकास होगा। बच्चे बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। नव वर्ष पर अपना नया पारी शुरुआत करने के लिए योगदान वाले तमाम शिक्षकों को बीईओ ने शुभकामना दिया है।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट