खेतों में रासायनिक खाद और कीटनाशकों के बढ़ते प्रयोग से विलुप्त हो रहे पक्षी

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

बेगूसराय जिले के बीहट के राजकीयकृत मध्य विद्यालय में आयोजित साप्ताहिक कार्यक्रम ‘वीकेंड विजन’ की चौथी कड़ी आज विद्यार्थियों और शिक्षकों के दिल दिमाग पर यादगार छाप छोड़ते हुए संपन्न हुआ । इस विशेष अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में मशहूर पक्षी विशेषज्ञ और “परिंदों के दोस्त” के नाम से विख्यात अली हुसैन ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की विशिष्टता बढ़ा दी ।प्रधानाध्यापक रंजन कुमार ने विख्यात पक्षी वैज्ञानिक डॉक्टर सलीम अली के सहायक रहे अली हुसैन का स्वागत के साथ विषय प्रवेश वक्तव्य प्रस्तुत करते हुए बताया कि वीकेंड विजन का उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ जीवन की विविधता से रूबरू कराना और प्रकृति के करीब लाना है।

उन्होंने कहा कि हमारे बच्चे, आज के कार्यक्रम में अपने पारंपरिक कौशल के दम पर अमेरिका सहित दुनिया के 18 देशों की यात्रा कर चुके तथा भारत के कई राज्यों के पक्षी अभ्यारण्य में देश ही नहीं पूरी दुनिया के दर्जनाधिक पक्षी वैज्ञानिकों के साथ पक्षियों के संरक्षण को लेकर संचालित अभियानों का हिस्सा बननेवाले अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पक्षी विशेषज्ञ अली हुसैन के साथ ये जानेंगे कि पक्षियों के जीवन को समझने का भी अपना अलग विज्ञान होता है । आज की कड़ी से इनके बीच पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता बढ़ेगी और उनके ज्ञान की परिधि को भी विस्तार मिलेगा ।

खेतों में रासायनिक खाद और कीटनाशकों के बढ़ते प्रयोग से विलुप्त हो रहे पक्षी 2मुख्य वक्ता अली हुसैन ने बच्चों के साथ अपनी प्रेरणादायक वार्ता में पक्षियों के जीवन, उनके प्रवास, व्यवहार और संरक्षण के महत्व पर रोशनी डाली। उन्होंने बच्चों के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि कैसे पक्षियों का अवलोकन और उसके मनोविज्ञान तथा प्रवास चक्र को जानने के लिए अध्ययन करना न केवल एक विज्ञान है, बल्कि यह हमे प्रेरणा भी देती है। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ स्नातक शिक्षक अनुपमा सिंह ने कुशलतापूर्वक किया। उन्होंने छात्रों को मुख्य वक्ता के साथ संवाद का अवसर प्रदान करते हुए कहा कि बिना स्कूली शिक्षा और अंग्रेजी सीखे केवल अपनी दिलचस्पी और समर्पण के साथ महान पक्षी वैज्ञानिक की संगति से आज दुनिया भर में जाने जाते हैं इसीतरह आप भी अपने श्रेष्ठ अभिरुचि के अनुसार उसके विशेषज्ञों की संगति में खुद का जीवन बदल सकते हो ।

अली हुसैन से संवाद के दौरान बच्चों में प्रकृति और पक्षियों के प्रति गहरी रुचि दिखाई दी। कार्यक्रम के समापन पर अनुपमा सिंह ने आभार वक्तव्य प्रस्तुत करते हुए मुख्य अतिथि अली हुसैन और सभी उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद किया।कार्यक्रम में बच्चों ने पक्षियों से संबंधित सवाल पूछकर अपने ज्ञान की जिज्ञासा को उजागर किया, जिनका अली हुसैन ने उत्साहपूर्वक उत्तर दिया। इस संवाद सत्र के दौरान बच्चों में पक्षी विशेषज्ञ अली हुसैन ने न केवल पक्षियों के प्रति प्रेम जगाया, बल्कि उन्हें पर्यावरणीय जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक भी किया।

खेतों में रासायनिक खाद और कीटनाशकों के बढ़ते प्रयोग से विलुप्त हो रहे पक्षी 3इस अवसर पर सीमा कुमारी, प्रीति कुमारी, सोनम कुमारी,  सचिव रिंकू कुमारी सहित विद्यालय के शिक्षक, अभिभावक, और कई स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों सहित बाल संसद एवं इको क्लब के सदस्य विद्यार्थी प्रीति, कृति, ऋषिका, राधा, प्रिया, छोटी, आकांक्षा, गुड़िया, वैष्णवी, रौशनी, रवीश, हिमांशु, अर्णव, रविरंजन, शक्ति, शिवम्, केशव, ऋषभ और अंकित की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी विशेष बना दिया। वीकेंड विजन का यह सत्र न केवल शिक्षाप्रद रहा, बल्कि यह बच्चों के बीच प्रकृति और पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता पैदा करने के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण भी रहा।

Share This Article