बेगूसराय के धबौली गावं मे आयोजित एनडीए की बैठक मे शामिल होने आये बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल सहित अन्य NDA के नेता शामिल हुए
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय/बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बेगूसराय मे लालू यादव और उनके परिवार पर बड़ा हमला बोलते हुए लालू यादव और उनके परिवार के लोगो को चुल्ली भर पानी मे डूब कर मर जाने की नसीहत दी है। उन्होने लालू यादव पर तंज कसते हुए कहा है की जिन्हे जनता ने बिश्वास कर सत्ता मे बिठाया हो अगर उस तरह का शासक अपराध और अपहरण का उद्योग चलाया हो तो उसे कभी जनता और भगवान माफ नहीं करेंगा। लालू यादव पर निशाना साधते हुए उन्होने कहा की अब लालू यादव का लीला समाप्त होगा,उनका पाप का घडा भर गया है इस लिए उनका सब कुछ समाप्त हो गया।
अब उनको बुढ़ापा मे सिर्फ अपना बेटा दिखाई पर रहा है की उनका बेटा मुख्यमंत्री बन जाए। जिसे जनता कभी स्वीकार नहीं करेंगी। बताते चले बेगूसराय के धबौली गावं मे आयोजित एनडीए की बैठक मे शामिल होने आये बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल सहित अन्य NDA के नेता शामिल हुए। मिडिया से बात करते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा की कड़ाके की ठंढ के बीच पंद्रह जनवरी से हम लोग इस कार्यक्रम को कर रहे है। जिसमे हम सफल रहे है।पुरे बिहार मे NDA कार्यकरताओ मे उमंग है जोश है। NDA के कार्यकरताओ ने शंखनाद किया आगाज किया है अपनी चट्टानी एकता का परिचय दिया है की आगामी विधानसभा के चुनाव मे मतदाता विकसित बिहार के लिए नरेंद्र मोदी नीतीश कुमार के नेतृत्व मे मतदाता वोट करेंगे।
दिल्ली चुनाव मे मुफ्त मे रेवड़ी बाटने वाले नेता और भ्रष्टाचार और शराब घोटाला मे लिप्त हुआ तो जनता ने उसे सत्ता से बाहर कर दिया उसे उखाड़ फेंका। बिहार के लोग विकसित बिहार को पसंद कर रहे है नीतीश कुमार के जो बिहार का विकास कर रहे है और नरेन्द्र मोदी के द्वारा जो उनको सहयोग मिल रहा है वो अद्भुत है। पुरे बिहार की जनता एकतरफा मन बना चुकी है की 2025 मे फिर से NDA की सरकार होंगी। इस अवसर पर उन्होने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा की ये गाल बजाने वाले लोग है चांदी का चमच्च लेकर पैदा होने वाले लोग है जो राजा का बेटा राजा बनना चाहते है बिहार की जनता फिर से जंगल राज लाने और अपराध का राज लाने का मौका नहीं देगी।
वही दिलीप जायसवाल ने लालू यादव के बयान पर निशाना साधते हुए कहाँ की अब लालू यादव का लीला समाप्त होगा,उनका पाप का घरा भर गया है इस लिए उनका सब कुछ समाप्त हो गया। अब उनको बुढ़ापा मे सिर्फ अपना बेटा दिखाई पर रहा है की उनका बेटा मुख्यमंत्री बन जाए।लेकिन जनता समझ रही है की ये परिवारबाद चलाने बाला नेता समाजबाद की बात करता है झूठा है। लालू यादव समाजबाद बोलता है और तिकरामबाज करके परिवार बाद मे अपना बेटा को बेटा को आगे बढ़ाना चाहता है, जिसे जनता कभी पसंद नहीं करेंगी। लालू यादव के साले साधु यादव के हालिया बयान पर पूछे गए एक सबाल के जबाब मे उन्होने आगे कहाँ की हम लोग जब बोलते थे तो लोग कहते थे की बिपक्ष का है तो बोल सकता है।
लेकिन जब उनके साले सुभाष यादव जो उस बक्त मुख्यमंत्री आवास मे बैठते थे उन्हें पता था की सरकार कि कैसे चल रही है उन्होंने जो खुलासा किया है की मुख्यमंत्री आवास से अपराध संचालित होता था अपहरण का फिरौती का समझौता होता था उन्हें शर्म आना चाहिए। जब परिवार के लोगो ने ही लालू यादव और उनके परिवार के लोगो पर तो उन्हें चुल्ली भर पानी मे डूब कर मर जाना चाहिए। जिन्हे जनता ने इतना बिश्वास कर सत्ता सौपती है अगर उस तरह का शासक अपराध और अपहरण का उद्योग चलाया हो उसे कभी जनता और भगवान माफ नहीं करेंगा
डीएनबी भारत डेस्क