राजनीति परिस्थितियों का खेल है.,इसमें न कोई दोस्त होता है और न कोई दुश्मन.
डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर विधानसभा में लोक लेखा समिति के सभापति और राजद विधायक भाई वीरेंद्र समस्तीपुर पहुंचे. जहां उन्होंने अतिथि गृह में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इसके बाद मीडिया के साथ बातचीत करते हुए भाई वीरेंद्र ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि राजनीति परिस्थितियों का खेल है. इसमें न कोई दोस्त होता है और न कोई दुश्मन. राजद के वरिष्ठ नेता भाई वीरेंद्र ने आगे कहा कि पहले भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमारे साथ रहे है.
लालू प्रसाद यादव के साथ उन्होंने राजनीति शुरू की है. ये लोग जेपी आंदोलन से साथ है. लेकिन गलती से देशद्रोहियों के साथ चले गए है. लेकिन पुनर्विचार कर रहे है. मुख्यमंत्री को रात में सपना आता है और उठ कर सोचते है कि कहा चले आये है. इसलिए वो अपना मन बदल रहे है. उन्होंने खरमास के बाद खेला होने का संकेत दिया. वहीं लोक गायिका देवी के द्वारा रघुपति राघव राजा राम गाने को रोककर जय श्रीराम के नारे लगाने पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा. भाई वीरेंद्र ने कहा कि देश में लोकतंत्र खतरे में है.
बीजेपी के लोग लोकतंत्र को पसंद नहीं करते है. ये लोग संविधान रचयिता डॉ भीम राव अंबेडकर को भी नहीं मानते है. आज जो कुछ लोक गायिका देवी के साथ हुआ यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. उनके नेता और कार्यकर्ता उनसे माफी मांगने की बात कह रहे है. लोकतंत्र तो खतरे में है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये लोग महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे के खानदान है.
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट