डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर:छात्रों के बीच मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो कितना सत्य है इसकी पुष्टि D B N bharat नहीं करती है, लेकिन यह वीडियो दिल दहला देने वाली है। जिसमें एक युवक के दूसरे युवक पर जानलेवा हमला करते हुए दिखायी दे रहा है और हमले के बाद युवक वहीं पर बेहोश हो जाता है।
पूरा मामला समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र में स्थित एलकेवीडी कॉलेज कैम्पस की बताई जा रही हैं। जहां छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो दिल दहला देने वाली है।वहीं स्थानीय लोगों की माने तो छात्रों के दो गुटों के बीच लड़की को लेकर विवाद हुआ था।
वहीं इस घटना की जानकारी को लेकर सदर डीएसपी संजय पांडे ने बताया कि इस मामले की जानकारी नहीं है। लेकिन मीडिया के माध्यम से वीडियो मुझे मिला है जो काफी भयावह है। इस संबंध में ताजपुर थाना प्रभारी से बातचीत कर पूरे मामले की जानकारी ली जा रही है।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट