दुनिया में भक्ति मार्ग ही ऐसा मार्ग है जिसके माध्यम से हम ईश्वर को प्राप्त कर सकते हैं – मणिशंकर त्रिपाठी

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

खोदावंदपुर में भागवत कथा के छठे दिन कंस वध, नंद और देवकी जी के कारागार से रिहायी ,महाराज अग्रसेन का राज्याभिषेक और कृष्ण देव की विवाह का चर्चा करते हुए कहा कि जो भक्त भक्ति को प्राप्त कर लेता है वह भगवान का हो जाता है

दुनिया में भक्ति मार्ग ही ऐसा मार्ग है जिसके माध्यम से हम ईश्वर को प्राप्त कर सकते हैं - मणिशंकर त्रिपाठी 2दुनिया में भक्ति मार्ग ही ऐसा मार्ग है जिसके माध्यम से हम ईश्वर को प्राप्त कर सकते हैं ।भक्ति तब होता है जब मानव को संतों का सत्संग होता है। जिस समाज में जिस संस्कृति में संत का ,दीन दुखियो का ,ब्राह्मणों का,  सम्मान नहीं है वहां भक्ति पैदा हो ही नहीं सकता है। भारतवर्ष सनातनियों का देश है। हिंदू धर्म ही ऐसा धर्म है जहां यह सब संभव है ।जहां हर प्राणी के हर जीवों का रक्षा होता है ।मदद होता है ।भागवत हमें सद मार्ग पर चलने की सीख देता है। दिन दुखुयों की भलाई का सीख देता है।

 दुनिया में भक्ति मार्ग ही ऐसा मार्ग है जिसके माध्यम से हम ईश्वर को प्राप्त कर सकते हैं - मणिशंकर त्रिपाठी 3जो त्याग और तपस्या करता है वही भक्ति और भगवान को प्राप्त करता है। देवकी कृष्ण विवाह के दौरान आओ सखी मुझको मेहंदी लगा दो। मेहंदी लगा दो मुझे ऐसी सजा दो। मुझे श्याम सुंदर की दुल्हन बना दो। और कृष्ण देव की   के विवाह का गीत सुनकर देवकी कृष्ण के विवाह का विहंगम दृश्य की झांकी देखते ही बन रहा था। इससे पूर्व बेगूसराय शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज के प्रोफेसर डॉक्टर गौतम कुमार ने वियासपीड पर बैठे आचार्य मणिशंकर जी का स्वागत सम्मान किया ।

दुनिया में भक्ति मार्ग ही ऐसा मार्ग है जिसके माध्यम से हम ईश्वर को प्राप्त कर सकते हैं - मणिशंकर त्रिपाठी 4अपने संबोधन में गुरु की महिमा व भागवत महात्म की चर्चा करते हुए  कहा कि गुरु की सेवा का महिमा अपरंपार है जो अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है और जीवन को स्वर्ग बना देता है। उन्होंने आचार्य मणि शंकर त्रिपाठी और उनके साथ आए हुए सांस्कृतिक टीम के कलाकारों का भी अभिनंदन और स्वागत किया । मौके पर पूर्व मुखियाविमलेश कुमार सिंह,  अरुण प्रसाद सिंह  यजमानराम मनुज प्रसाद सिंह सपत्नीककृष्ण शेखरम, भूपेंद्र नारायण चौधरी चंद्र शर्मा डॉक्टर शैलेश शर्मा कामिनी देवी तिरुपति जोशी सहित सैकड़ों भक्तजन उपस्थित थे।

Share This Article