डीएनबी भारत डेस्क
एनटीपीसी सामुदायिक विकास योजना के तहत दिव्यंगजनों और वरिष्ट नागरिकों को नि:शुल्क सहायक उपकरण उपलब्ध कराने हेतु बेगूसराय जिले के चार प्रखंड मे जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, बेगूसराय के निर्देशन में संबंधित बुनियाद केंद्रों की सहायता से इन एकदिवसीय परीक्षण शिविरों का आयोजन किया गया।10 दिसम्बर को बरौनी प्रखंड कार्यालय परिसर, 11 दिसम्बर को चेरिया बरियारपुर बुनियाद केन्द्र परिसर, 12 दिसम्बर को मटिहानी बुनियाद केन्द्र परिसर और 13 दिसम्बर को बखरी बुनियाद केन्द्र परिसर में इन परीक्षण शिविरों का आयोजन किया गया ।
उक्त परीक्षण शिविरों मे भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एलिमेको की टीम द्वारा संभावित लाभार्थियों को परीक्षण किया गया। संयुक्त रूप से चारों शिविरों को मिलकर कुल 200 दिव्यंगजनों और वरिष्ट नागरिकों सीनियर सिटिज़न का परीक्षण किया गया, जिसमें से 110 लाभार्थी पात्र पाए गये। उक्त परीक्षण में पात्र पाए गए लाभार्थियों को बाद में एक तिथि निर्धारित कर व्यक्तिगत रूप से और बुनियाद केंद्र द्वारा सूचित कर उनके जीवन को सुगम बनाने हेतु सहायता उपकरणों का वितरण किया जाएगा।
एनटीपीसी बरौनी ने पूर्व में भी एलिमको के माध्यम से लगभग 700 दिव्यांगजनों को उनकी आवश्यकतानुसार सहायता उपकरणों का वितरण किया है।एनटीपीसी बिजली उत्पादन के अलावा सामुदायिक विकास में भी समान रूप से सक्रिय है। जरूरतमंदों को आवश्यक मदद उपलब्ध कराने के ऐसे समाज उपयोगी प्रयास आगे भी जारी रहेंगे। उक्त परीक्षण शिविर मे भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एलिमेको की टीम से सुदीप जेना चिकित्सा अधिकारी एवं समन्वयक, एनटीपीसी सीएसआर टीम से के एन मिश्रा वरिष्ठ प्रबंधक एवं ज्योतिषमिता देबा बोरा और संबंधित बुनियाद केंद्रों के प्रबंधक भी अपनी टीम के साथ इन परीक्षण शिविरों मे सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट