Header ads

एक किसान सलाहकार ने दुसरे किसान सलाकर की जमकर पिटाई, घायल किसान सलाहकार ने भगवानपुर थाना में किया प्राथमिकी दर्ज

DNB BHARAT DESK

 

भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के तकिया पंचायत के किसान सलाहकार राजीव कुमार पाठक ने एक किसान सलाहकार पर मारपीट कर बुरी तरह जख्मी करने का आरोप लगाया है । इस सम्बन्ध में पीड़ित ने थाने में लिखित आवेदन देकर कहा है की मै बुधवार को इ किसान भवन मे संध्या करीव चार बजे बीज उठाव का कार्य करवा रहा था ।

इसी बीच महदौली पंचायत के किसान सलाहकार अभिनव कुमार ने अपने हाथ मे नुकीला समान लेकर आया और मेरे ऊपर हमला कर दिया। जिससे मेरे नाक के ऊपर छेद हो गया।

- Advertisement -
Header ads

एक किसान सलाहकार ने दुसरे किसान सलाकर की जमकर पिटाई, घायल किसान सलाहकार ने भगवानपुर थाना में किया प्राथमिकी दर्ज 2मै वही गिर गया गिरने के बाद भी मेरे ऊपर लगातार हमला करते रहा।  मै बेहोश हो गया उसके बाद मेरे सभी जरुरी  कागजात भी लेकर चला गया।  भगवानपुर पुलिस ने थाना कांड संख्या 369/24 दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

Share This Article