डीएनबी भारत डेस्क
भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के तकिया पंचायत के किसान सलाहकार राजीव कुमार पाठक ने एक किसान सलाहकार पर मारपीट कर बुरी तरह जख्मी करने का आरोप लगाया है । इस सम्बन्ध में पीड़ित ने थाने में लिखित आवेदन देकर कहा है की मै बुधवार को इ किसान भवन मे संध्या करीव चार बजे बीज उठाव का कार्य करवा रहा था ।
- Sponsored Ads-

इसी बीच महदौली पंचायत के किसान सलाहकार अभिनव कुमार ने अपने हाथ मे नुकीला समान लेकर आया और मेरे ऊपर हमला कर दिया। जिससे मेरे नाक के ऊपर छेद हो गया।
मै वही गिर गया गिरने के बाद भी मेरे ऊपर लगातार हमला करते रहा। मै बेहोश हो गया उसके बाद मेरे सभी जरुरी कागजात भी लेकर चला गया। भगवानपुर पुलिस ने थाना कांड संख्या 369/24 दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट