प्रेम प्रसंग में हुई प्रेमी की पीट पीट कर हत्या,सिलाव थाना क्षेत्र की घटना
डीएनबी भारत डेस्क
सिलाव थाना क्षेत्र के करियन्ना गांव के आहर में शुक्रवार को सड़ी-गली लाश बरामद की गयी थी। पुलिस ने इस मामले को सुलझा लिया है। अवैध संबंध में युवक की पीट-पीटकर हत्या की गयी थी। मृतक की पहचान पटना जिला के पंडारक थाना क्षेत्र के गोवासा-शेखपुरा गांव निवासी अनिल रविदास का 32 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार के रूप में की गयी थी। पुलिस ने हत्या के दो आरोपित करियन्ना गांव के झौरी रविदास व सुकर रविदास को गिरफ्तार कर लिया है।
राजगीर डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि शव मिलने के बाद पुलिस पहचान में जुटी थी। पहचान होने के बाद उसे भाई विशाल कुमार को शव सौंपा गया। विशाल के लिखित आवेदन पर एफआईआर दर्ज की गयी। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि सन्नी विवाहित है और 5 बच्चे का पिता है । उसका नालंदा जिला के सिलाव थाना क्षेत्र के करियन्ना गांव की एक शादीशुदा महिला को अवैध संबंध चल रहा था |
छह माह पहले महिला को भगाकर गुजरात ले गया था। वहां उसने महिला का अश्लील फोटो व वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर ब्लैकमेल कर रहा था। 15 दिन पहले उसने महिला को बख्तियारपुर स्टेशन पर छोड़ दिया। जिसके बाद से दोनों के बीच नोकझोंक होने लगी और इसी कड़ी में मिलने के बहाने युवक की बुलायी | एक दिसंबर को वह फिर से महिला से मिलने आया । इसी दौरान आरोपितों ने लाठी से पीटकर हत्या कर दी और शव को आहर में फेंक दिया। घटना में इस्तेमाल की गयी लाठी बरामद की गयी है।
डीएनबी भारत डेस्क