खिलाड़ियों को खेल मैदान में देखकर अच्छा लगता है – भास्कर रंजन
एनटीपीसी सदैव खिलाड़ियों के संवर्धन में तत्पर रहता है – के एन मिश्रा
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय/खेल मैदान में खिलाड़ियों को देखकर अच्छा लगता है।आज जब बच्चे मोबाइल सहित अन्य दुनिया में रहते हैं। बच्चों को खेल मैदान में जोड़ें। उक्त बातें शुक्रवार को महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीहट के मैदान में बेगूसराय जिला कबड्डी के जनक स्मृति शेष रामनंदन सिंह की पुण्यतिथि पर बेगूसराय जिला कबड्डी संघ एवं स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में तीन दिवसीय आर एन सिंह स्मृति जिला स्तरीय महिला व पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए सदर डीएसपी टू भास्कर रंजन ने कहा।
वहीं एनटीपीसी बरौनी के वरिष्ठ प्रबंधक केशरी नंदन मिश्र ने कहा कि एनटीपीसी बरौनी द्वारा हर संभव खिलाड़ियों के संवर्धन में अपनी भूमिका अदा करती आ रही है। आगे भी जारी रहेगा। खिलाड़ी पूरी ईमानदारी से खेल खेलते रहे। वहीं इस तीन दिवसीय जिला स्तरीय महिला व पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन सदर डीएसपी टू भास्कर रंजन, एनटीपीसी के वरिष्ठ प्रबंधक केसरी नंदन मिश्रा,हर्ल के मानव संसाधन पदाधिकारी मनीष कुमार,जिला कला संस्कृति पदाधिकारी श्याम कुमार सहनी,बीहट नगर परिषद उपप्रमुख ऋषिकेश कुमार,जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष प्रमोद कुमार, सचिव सरोज कुमार ,उपाध्यक्ष संजय कुमार,राज कुमार सिंह राजु,प्रो शिवशंकर सिंह,पूर्व उपप्रमुख रजनीश कुमार,बरौनी प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह,बीहट मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक रंजन कुमार, रामविलास सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया ।
साथ ही खेल मैदान में नारियल फोड़कर दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इसके साथ ही राष्ट्रीय गान के साथ कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। वहीं आगत अतिथियों को प्रतीक चिन्ह और चादर भेंटकर सम्मानित किया गया।उद्घाटन मैच महिला वर्ग में दिनकर स्पोर्टिंग क्लब सिमरिया और मां चांडिका क्लब महना के बीच खेला गया। जिसमें सिमरिया की टीम ने 45-25 के अंतर से महना टीम को पराजित किया।
निर्णायक मंडली में अमरेश कुमार,आदित्य कुमार अंबर,नंदन कुमार,पुलकित कुमार,रामप्रीत कुमार,अमोल कुमार मिश्रा,निशांत कुमार,उत्तम कुमार,निगम कुमार,एसपी सिंह,लिलाम्बुज,परमानंद सिंह शामिल थे। मौके पर श्यामनंदन सिंह कंपनी,राम सागर सिंह नेताजी, सरपंच अमित कुमार,डा अतुल आनंद,राजीव कुमार,चंद्र प्रकाश सिंह,प्रो अरविंद कुमार, अशोक कुमार, सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी दर्शक मौजूद थे।जिला कबड्डी संघ के चेयरमैन श्यामनंदन सिंह पन्नालाल और जिला कबड्डी संघ के सचिव सरोज कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिला कबड्डी संघ से सम्बद्ध करीब दो दर्जन टीम भाग ले रही है.प्रतियोगिता का फाइनल मैच 8 दिसंबर को खेला जायेगा।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट