बेगूसराय में कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम में पहुंचे तेजस्वी यादव
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय/कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के तहत बेगूसराय पहुंचे पूर्व उपमुख्यमंत्री सह प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर बिहार सरकार को आरे हाथों लेते हुए हमला बोला है और कहा है कि अब नीतीश कुमार पूरी तरह बेकार हो चुके हैं और शासन प्रशासन में उनकी एक भी नहीं चलती। यही वजह है कि विधानसभा हो या विधान परिषद दोनों में ही नीतीश कुमार ने कुछ भी संवाद नहीं किया। साथ ही साथ उन्होंने कहा है कि यदि उनकी सरकार बनती है तो सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना को 400 से बढ़कर 1500 करेगी तथा बिहार में 200 यूनिट तक फ्री बिजली मुहैया कराएगी ।
इतना ही नहीं विपक्ष में रहते हुए भी बिहार वासियों के लिए 200 यूनिट तक बिजली फ्री करने के लिए लगातार रजत संघर्ष करती रहेगी। वही उन्होंने स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह पर भी करारा प्रहार करते हुए कहा कि वह जिस विभाग के मंत्री हैं आज तक बेगूसराय में इसके लिए किसी भी तरह का डेवलपमेंट नहीं हुआ। वह सिर्फ अनाप-शनाप और समाज को तोड़ने वाले बयान देकर सिर्फ मीडिया में बने रहना चाहते हैं। शिक्षकों के मुद्दे पर भी उन्होंने खुलकर बात की और कहा कि लगातार विधानसभा में प्रश्न उठाए जा रहे हैं और मात्र 17 महीने की सरकार में एक तरफ जहां 5 लाख नौकरियां बांटी गई तो दूसरी तरफ नियोजित शिक्षकों को नियमित भी किया गया।
आगे भी शिक्षकों के लिए राजद संघर्षरत रहेगी और उन्हें उनका अधिकार दिला कर रहेगी। असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा के द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर बीफ बंद करने के सवाल पर उन्होंने कहा की मणिपुर के संबंध में उन्हें कुछ दिखाई नहीं देता और मणिपुर के मुद्दे पर चुप हैं । लेकिन असम में बीफ बंद हो रहा है ।
डीएनबी भारत डेस्क