डीएनबी भारत डेस्क
आगामी पंद्रह दिसम्बर को बिहार शरीफ के श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में जेडीयू की कार्यकर्ता का आयोजन किया जाना है। इस कार्यकर्ता को सफल बनाने हेतु बिहार शरीफ जेडीयू कार्यालय में जेडीयू महानगर प्रकोष्ठ की बैठक हुई। बैठक में प्रमंडलीय प्रभारी जितेन्द्र पटेल मौजूद रहे।
बैठक के दौरान नगर अध्यक्ष गुलरेज अंसारी ने कहा कि नालन्दा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पैतृक जिला है इस लिहाजे यहां होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन से लोगों को काफी उम्मीद है।इस विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन में कई मंत्री विधायक एवं स्थानीय सांसद मौजूद रहेंगे। इस कार्यकर्ता सम्मेलन विधानसभा चुनाव को लेकर को चर्चा होगी।
कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक मजबूत कर आगामी विधानसभा चुनाव में 225 के लक्ष्य को भेदने के लिए मूल मंत्र दिया जाएगा।बैठक के दौरान सोगरा वक्फ एक्ट बोर्ड का मामला भी जेडीयू अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं के बीच मुद्दा बना रहा।
डीएनबी भारत डेस्क