पैक्स चुनाव का आया परिणाम कहीं खुशी तो कहीं गम, निकाली गई भव्य विजय जुलूस

DNB BHARAT DESK

बेगूसराय जिले के वीरपुर प्रखंड के विभिन्न प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति नौला, डीह, भवानंदपुर, वीरपुर पूर्वी, वीरपुर पश्चिम, गेंन्हरपुर, जगदर और पर्रा पंचायत में राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार  प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह वीडियो पंकज कुमार शक्ति धर के नेतृत्व में 29 नंबर को 17 मतदान केंद्रों पर मतदान कराया गया। तत्पश्चात 30 नंबर 24 शनिवार को वीरपुर प्रखंड कार्यालय में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बिच सुबह 8 बजे से मतगणना का कार्य सुरु किया। पैक्स के अध्यक्ष पदों के लिए चुनाव परिणाम आते ही उम्मीदवारों में कहीं खुशी तो कहीं गम देखा जाने लगा।

पैक्स चुनाव का आया परिणाम कहीं खुशी तो कहीं गम, निकाली गई भव्य विजय जुलूस 2वीजयी पैक्स अध्यक्षों के द्वारा डीजे,ढोल तासा,रथ,रंग गुलाल के साथ आतिशबाजी करते हुए भव्य विजय जुलूस निकाला गया।इस संबंध में प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह वीडियो पंकज कुमार शक्ति धर ने बताया कि वीरपुर पूर्वी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पद पर संतोष कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी संजीव कुमार को 423 मतों से प्राजित कर अध्यक्ष पद पर दुबारा कब्जा जमा लिया है। संतोष कुमार को 605 मत मिले जबकि संजीव कुमार को 182 मत प्राप्त हुए 46 मत अवैध घोषित किए गए।इस प्रकार संजीव कुमार से संतोष कुमार को 423 मत अधिक प्राप्त करने के लिए विजयी घोषित किया गया है। भवानंदपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पद पर सुमन कुमारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बब्बू चंद्र वंशी को 251 मतों से प्राजित कर अध्यक्ष पद पर कब्जा जमा लिया है।

पैक्स चुनाव का आया परिणाम कहीं खुशी तो कहीं गम, निकाली गई भव्य विजय जुलूस 3सुमन कुमारी को 413 मत मिले जबकि बब्बू चंद्र वंशी को 162 मत मिले और 14 मत अवैध घोषित किए गए । इस प्रकार सुमन कुमारी को  बब्बू चंद्र वंशी से 251 मत अधिक प्राप्त हुए जिन्हें विजयी घोषित किया गया है।नौला पंचायत से पांच उम्मीदवार पैक्स अध्यक्ष पद के लिए अपने-अपने भाग्य को अजमा रहे थे। जिसमें राकेश कुमार को 688 मत मिले, अरूण प्रसाद सिंह को 636 मत मिले,मुकुल प्रकाश को 457 , अरूण सिंह को 21, अमरेश पासवान को 6 मत मिले और 64 मतों को अवैध घोषित किया गया।इस प्रकार राकेश कुमार को 52 मत सबसे अधिक लाने के लिए वीजयी घोषित किया गया है। डीह पर पंचायत में भी पांच लोग पैक्स अध्यक्ष पद के लिए भाग्य आजमा रहे थे।

पैक्स चुनाव का आया परिणाम कहीं खुशी तो कहीं गम, निकाली गई भव्य विजय जुलूस 4जिसमें राहुल कुमार को 374, कुंदन कुमार को 342, सुबोध कुमार को 63, चन्दन कुमार को 34, मोहम्मद चांद को 23 मत मिले और 21 मत अवैध घोषित किए गए।इस तरह राहुल कुमार 32 मत अधिक प्राप्त हुए तो राहुल कुमार को डीह पर के अध्यक्ष  पदों के लिए विजयी घोषित किया गया है। जगदर पंचायत में राजेश कुमार और रंजीत कुमार यादव के बिच आमने-सामने की मुकाबले में राजेश कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रंजीत कुमार यादव को 11 मतों से प्राजित कर दुवारा पैक्स के अध्यक्ष पद पर कब्जा कर लिया है जिन्हें वीजयी घोषित किया गया है। वीरपुर पश्चिम पंचायत में पैक्स के अध्यक्ष पदों पर कांटों की टक्कर में प्रमोद चौधरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मनोज कुमार यादव को 5 मतों से प्राजित कर पुणह कब्जा जमा लिया है।

पैक्स चुनाव का आया परिणाम कहीं खुशी तो कहीं गम, निकाली गई भव्य विजय जुलूस 5प्रमोद चौधरी को 404 मत प्राप्त हुए तो मनोज यादव को 399 वें मत मिले 44 मतों को अवैध घोषित किया गया।इस प्रकार मनोज यादव से प्रमोद चौधरी को 5 मत अधिक प्राप्त हुए जिससे प्रमोद चौधरी को वीजयी घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि गेंहरपुर और पर्रा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पद के लिए एक एक हीं अभियर्थीयों ने नाम जिंदगी का पर्चा दाखिल किया था इस लिए गेंहरपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पद के लिए सुखराम महतों और पर्रा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पद के लिए फुल देब शर्मा को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि नौला पंचायत में कार्यकारिणी के एक पदों के लिए दो लोगों ने नाम जिंदगी का पर्चा दाखिल किया था।

पैक्स चुनाव का आया परिणाम कहीं खुशी तो कहीं गम, निकाली गई भव्य विजय जुलूस 6जिसमें प्रमोद पासवान को 929 मत मिले और राम आधार पासवान को 779 मत मिले जिससे प्रमोद पासवान को विजई घोषित किया गया है। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह वीडियो पंकज कुमार शक्ति धर ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग चुनाव संपन्न हो जाने के लिए सीओ भाई विरेंद्र, थाना अध्यक्ष संजीव कुमार और चुनाव डीयूटी में शामिल सभी पदाधिकारियों कर्मीयों सहित प्रखंड वाशियो के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा सभी का सहयोग मिला जिस से पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया है।

Share This Article
Leave a Comment