समस्तीपुर: खाटू श्याम मंदिर परिसर में जिला प्रशासन और व्यवसायियों की बैठक आयोजित

DNB BHARAT DESK

समस्तीपुर में व्यवसायियों की सुरक्षा को लेकर स्थानीय खाटू श्याम मंदिर परिसर में जिला प्रशासन और व्यवसायियों की बैठक आयोजित हुई जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार पांडे, ट्रैफिक डीएसपी आशीष राज,नगर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार,मुफस्सिल थानाध्यक्ष पिंकी कुमारी ने शिरकत की।

समस्तीपुर: खाटू श्याम मंदिर परिसर में जिला प्रशासन और व्यवसायियों की बैठक आयोजित 2बैठक में कैट के जिला अध्यक्ष व पूर्व पार्षद राहुल कुमार ने व्यवसायियों की जान व माल की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि शहर के व्यवसाई आज काफी दहशत में हैं इसलिए प्रशासन शहर में लगे सीसी टीवी कैमरे को ठीक कराए और पैदल गश्त कराए ताकि शहर में आपराधिक घटनाओं पर विराम लग सके।वही अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार पांडे ने व्यवसायियों को आश्वस्त किया कि प्रशासन हर संभव मदद के लिए तैयार है।

समस्तीपुर: खाटू श्याम मंदिर परिसर में जिला प्रशासन और व्यवसायियों की बैठक आयोजित 3उक्त दोनों ने व्यवसायियों से अपील की वो अपने प्रतिष्ठान में और आस पास सीसी टीवी कैमरा लगाए ताकि कोई घटना घटित होने पर पुलिस को अपराधियों तक पहुंचने में मददगार साबित हो ।इस अवसर पर निर्मल केडिया,राहुल कुमार,राकेश राज,विजय कुमार,अनस रिजवान,सिद्धार्थ, सुनील कुमार, अनिरुद्ध कुमार,अशोक,अजय आदि लोग उपस्थित थे ।

Share This Article
Leave a Comment