डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर नगर निगम के वार्ड नंबर 19 के बुल्लेचक मोहल्ले में अवकाश प्राप्त बैंक अधिकारी चन्देश्वर राय द्वारा स्थापित बुल्लेचक बाल विकास केन्द्र का प्रथम वार्षिक स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नव विहान सेवा सोसायटी के उपाध्यक्ष अवकाश प्राप्त शिक्षक जगदीश प्रसाद राय ने की जबकि संचालन की जिम्मेदारी अवकाश प्राप्त रेलकर्मी रामाश्रय राय राकेश ने संभाली। समारोह की शुरुआत सोसायटी के सचिव सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी चन्देश्वर राय के स्वागत भाषण से हुई।
कार्यक्रम में पूर्व बैंक अधिकारी नंदिता बनर्जी, बिरौली रूरल इंस्टीट्यूट के पूर्व निदेशक डॉ राजेन्द्र प्रसाद भगत,शहर के जाने-माने चिकित्सक डॉ फुलेंद्र भगत, पूर्व प्राचार्य शाह ज़फ़र इमाम, सीपीआई के जिला सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना,माले के जिला सचिव प्रो उमेश कुमार, किसान सभा के जिला सचिव सत्य नारायण सिंह, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक हरिनारायण राय,राज कुमार राय राजेश एवं राम संजीवन पाण्डेय, सेवानिवृत्त शिक्षक डॉ रामाशीष राय एवं रामाकांत प्रसाद यादव, राजद नेता जितेन्द्र सिंह चंदेल एवं जगदीश राय ने अपने-अपने विचार साझा करते हुए
बाल विकास केन्द्र के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए नव विहान सेवा सोसायटी की भूरी-भूरी प्रशंसा की जिसके के द्वारा इस विद्यालय का संचालन किया जाता है। कार्यक्रम में विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चे-बच्चियों द्वारा विभिन्न महापुरुषों के रोल मॉडल का प्रदर्शन किया गया। विदित हो कि इस संस्था में तीन से छह वर्ष की उम्र के बच्चों का ही नामांकन करते हुए उन्हें औपचारिक स्कूली शिक्षा के लिए तैयार करने की योजना बनाई गई है।
कार्यक्रम में शिक्षाविद प्रो दिनेश राय एवं अरविंद कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता रजीउल इस्लाम, सेवानिवृत कर्मी आनंदी लाल राय सहित बड़ी संख्या में शिक्षाप्रेमी तथा सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्थानीय अभिभावक शामिल थे। सेवानिवृत्त अभियंता हरे कृष्ण रजक के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट