Header ads

खगड़िया: पैसे के विवाद में किन्नरों को पिटाई, किन्नरों ने चित्रगुप्त नगर थाने में आवेदन देकर आरोपी की गिरफ़्तारी की मांग

DNB BHARAT DESK

 

 

डीएनबी भारत डेस्क

खगड़िया जिले के चित्र गुप्त नगर थाना क्षेत्र स्थित सन्होली चौक पर आज दिन के करीब 12 बजे बधाई के काम से जा रही किन्नरों को दबंग आरोपी द्वारा पैसे की विवाद को लेकर किन्नर के साथ लाठी डांटे और बांस से पिटा, पिटाई के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया।

- Advertisement -
Header ads

खगड़िया: पैसे के विवाद में किन्नरों को पिटाई, किन्नरों ने चित्रगुप्त नगर थाने में आवेदन देकर आरोपी की गिरफ़्तारी की मांग 2मारपीट मामले को लेकर दर्जनों किन्नर जुट गए और चित्रगुप्त नगर थाने में हंगामा किया और आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग करते रहे। वहीं थाना अध्यक्ष सिंटू कुमार ने लिखित आवेदन जमा कर आरोपी पर उचित कार्रवाई की बात कर किंनरों को शांत कराया गया।

खगड़िया: पैसे के विवाद में किन्नरों को पिटाई, किन्नरों ने चित्रगुप्त नगर थाने में आवेदन देकर आरोपी की गिरफ़्तारी की मांग 3वही पीड़ित किन्नर ने बताया 173000 की पैसे की लेन देन को लेकर यह विवाद उत्पन्न हुई थी।

खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट

Share This Article