बीहट में पच्चास दिवसीय सुजनी शिल्प प्रशिक्षण का विधिवत किया गया शुभारंभ

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के नगर परिषद बीहट के हाजीपुर रामनगर टोला वार्ड-5 में 50 दिवसीय सुजनी शिल्प प्रशिक्षण का विधिवत शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन नगर परिषद बीहट की मुख्य पार्षद बबीता देवी ने फीता काटकर किया। मौके पर कंचन कुमारी,राज नंदनी,छवि,प्रकृति राज,सहित अन्य मौजूद थे।

उक्त प्रशिक्षण उपेन्द्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान,पटना के सौजन्य से आयोजित एवं वस्त्र मंत्रालय,भारत सरकार सीएचसीडीएस योजनान्तर्गत संचालित गुरू-शिष्य हस्तशिल्प प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत किया जा रहा है।

इस मौके पर नवोदित शिल्पकारों को संबोधित करते हुए मुख्य पार्षद ने कहा कि शिल्प को आगे बढ़ाने के लिए मनोयोग से कार्य करने की जरूरत है।‌वहीं शिल्प अनुसंधान संस्थान से आये कलस्टर प्रभारी अजय कुमार ने कलाकारों को हस्तशिल्प योजना के प्रति जागरूक करते हुए कारीगर कार्ड से मिलने वाले लाभ के संबंध में जानकारी दी।

प्रशिक्षक सह प्रसिद्ध शिल्पकार आशा देवी एवं सुमन सिंह ने शिल्प कला को साधना बताते हुए कहा कि कला में निखार लाने के लिए लगातार काम करने की जरूरत है।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -