होली सामाजिक समानता, राष्ट्रीय एकता, अखंडता तथा विभिन्नता में एकता का साक्षात् प्रतीक – अख्तरुल इस्लाम शाहीन

DNB BHARAT DESK
- Sponsored Ads-

समस्तीपुर के स्थानीय विधायक सह बिहार विधान सभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने आज होली के अवसर पर समस्तीपुर विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत बहादुरपुर, पेठिया गाछी, जितवारपुर, विशनपुर, हकीमाबाद आदि जगहों पर भ्रमण कर लोगों को होली की शुभकामनाएं दिया तथा ढोल बजा कर होली गीत भी गया l उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में रंगों का त्योहार होली मनाई जा रही है। हर वर्ष फाल्गुन मास की पूर्णिमा को यह त्योहार मनाया जाता है।

होली सामाजिक समानता, राष्ट्रीय एकता, अखंडता तथा विभिन्नता में एकता का साक्षात् प्रतीक - अख्तरुल इस्लाम शाहीन 1आज हर शहर, नुक्कड़ और हर गली में बुरा न मानो होली है की गूंज है। बच्चे, युवा रंगों में रंगे नजर आ रहे हैं। लोग गिले-शिकवे भूलकर एक-दूसरे से गले मिल रहे हैं और गालों पर गुलाल लगा रहे हैं। भारतीय संस्कृति में त्योहारों एवं उत्सवों का आदि काल से ही काफी महत्व रहा है। हमारी संस्कृति की सबसे बड़ी विशेषता है कि यहां पर मनाए जाने वाले सभी त्योहार समाज में मानवीय गुणों को स्थापित कर लोगों में प्रेम, एकता और सद्भावना बढ़ाते हैं ।

होली सामाजिक समानता, राष्ट्रीय एकता, अखंडता तथा विभिन्नता में एकता का साक्षात् प्रतीक - अख्तरुल इस्लाम शाहीन 2होली को लेकर देश के विभिन्न क्षेत्रों में कई मान्यताएं हैं और शायद यही विविधता में एकता, भारतीय संस्कृति की परिचायक भी है। स्थानीय विधायक सह बिहार विधान सभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन में राजद होली के मौके पर क्षेत्र में भ्रमण कर लोगो को रंगो व उमंगो का पर्व होली की शुभकामनाएं दे रहे थे l उन्होंने कहा कि यह त्यौहार सामाजिक समानता, राष्ट्रीय एकता और अखण्डता तथा विभिन्नता में एकता का साक्षात प्रतीक है।

होली सामाजिक समानता, राष्ट्रीय एकता, अखंडता तथा विभिन्नता में एकता का साक्षात् प्रतीक - अख्तरुल इस्लाम शाहीन 3इस पर्व के अवसर पर लोग आपसी वैमनस्य को भुलाकर मित्र बन जाते हैं । यह त्योहार अमीर और गरीब के भेद को कम कर वातावरण में प्रेम की ज्योति प्रज्वलित करता है । नि:संदेह होली का पर्व हमारी सांस्कृतिक धरोहर है । कहा कि होली का पावन पर्व हमें सारे भेदभाव भुलाकर आपसी सद्भाव के वातावरण में पर्व मनाने का सन्देश देता है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि भाईचारे का यह त्यौहार सभी सम्प्रदाय एवं वर्गों के बीच प्रेम-स्नेह और सौहार्द की भावना को और मजबूत बनायेगा।

होली सामाजिक समानता, राष्ट्रीय एकता, अखंडता तथा विभिन्नता में एकता का साक्षात् प्रतीक - अख्तरुल इस्लाम शाहीन 4राजद विधायक व राजद कार्यकर्ताओ ने एक -दूसरे को गुलाल लगाकर तथा पुआ-दही बाड़ा खिला कर होली की शुभकामनाए दिया l मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , राजद किसान सेल के प्रदेश महासचिव हरेंद्र कुमार, समाजसेवी ईo राजेश कुमार, उत्कर्ष बैंक के रीजनल मैनेजर रवि आनंद, पटना बी.डी.कॉलेज के सहायक प्रोफेसर डॉo रजनीश कुशवाहा, पोस्टल ट्रेड यूनियन नेता राजाराम राकेश यादव, जिला राजद सचिव जयलाल राय,

होली सामाजिक समानता, राष्ट्रीय एकता, अखंडता तथा विभिन्नता में एकता का साक्षात् प्रतीक - अख्तरुल इस्लाम शाहीन 1प्रखंड उपाध्यक्ष रंजीत कुमार रंभू , पूर्व मुखिया चंदन कुमार, पूर्व मुखिया मुकेश कुमार, सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष महेश राय, जिला राजद महासचिव मोo परवेज आलम, प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, जिला राजद महासचिव मनोज कुमार राय, लियाफी के सचिव प्रमोद कुमार पप्पू, पंचायत रोजगार संघ के नेता राकेश मिश्रा, राजद नेता मनोज पटेल, डाo रामपुकार कुशवाहा, संदीप सरकार, समाजसेवी कंचन ठाकुर, सीतेश ठाकुर, दिनेश ठाकुर, सिद्धि, जानवी, कृषु, रिद्धि, नाव्या आदि मौजूद थे l

000000

Share This Article