बाड़ा पैक्स के मतदाताओं ने अधिकारियों से बूथ बदलने का किया मांग

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

खोदावंदपुर प्रखंड के बाड़ा पैक्स के मतदाताओं ने अधिकारियों को लिखित शिकायत कर बूथ बदलने की मांग की है। प्रत्याशियों व मतदाताओं ने सामुहिक रुप से इसकी शिकायत प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी मंझौल एवं जिलाधिकारी बेगूसराय से की है. उन्होंने अधिकारियों को दिये आवेदन में बताया है कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय मिर्जापुर में जो बूथ बनाया गया है, वह काफी संकीर्ण है। इस विद्यालय में मात्र दो सुरक्षित कमरा है और दो अत्यंत ही जर्जर हालत में है। इस विद्यालय परिसर में एक सांसद निधि का भवन निर्माण किया जा रहा है और वह भी निर्माणाधीन है।

इतना ही नहीं पूरे मैदान में बालू गिट्टी रखा हुआ है, स्कूली छात्र- छात्राओं को बैठने का जगह भी नहीं मिल पाता है और प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा यहां बूथ बना दिया गया है।इस बूथ पर पांच काउंटर बनाया जायेगा, जबकि दो कमरा ही सुरक्षित है। विद्यालय में चाहरदीवारी भी नहीं है, जिससे मतदाताओं को मतदान करने में काफी परेशानी झेलनी पड़ सकती है। पैक्स चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मनोज कुमार यादव, रानी वर्मा, राम लखन महतो, ग्रामीण कमल कुमार दास, संजय कुमार, पप्पू कुमार, राजाबाबू यादव, राम प्रकाश महतो समेत अन्य लोगों ने बीडीओ, एसडीओ एवं डीएम को लिखित आवेदन देकर उत्क्रमित मध्य विद्यालय मिर्जापुर से बूथ परिवर्तित कर उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाड़ा किये जाने की मांग की है।

- Sponsored Ads-

बाड़ा पैक्स के मतदाताओं ने अधिकारियों से बूथ बदलने का किया मांग 2मतदाताओं ने बताया कि मिर्जापुर में बूथ रहने से तेतराही, कुरसाहा, पथराहा व बाड़ा के लोगों को लगभग चार से पांच किलोमीटर दूरी तय कर वोट डालने के लिए आना पड़ेगा। अगर बाड़ा मिडिल स्कूल में बूथ परिवर्तित कर दिया जाता है तो पूरे पंचायत के मतदाताओं को मतदान करने में सहुलियत होगी और सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी यह बूथ सुरक्षित रहेगा।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article