Header ads

जिसने अपने धर्म की रक्षा की है धर्म उसकी रक्षा करता है – स्वामी चिदात्मन जी महाराज

DNB BHARAT DESK

डीएनबी भारत डेस्क

सिद्धाश्रम सिमरिया धाम में कथा ज्ञान मंच से पूज्य गुरुदेव स्वामी चिदात्मन जी महाराज ने व्यास पीठ से प्रवचन देते हुए कहा कि श्रेष्ठ व्यक्ति अपने वर्तमान को भूलता नहीं। कथा सुनने से मन की व्यथा दूर होती है कहा गया है कि यज्ञ के पांच अंग हैं जपात्मक, हवनात्मक,पठात्मक, अन्नातमक, ज्ञानात्मक ये सभी यज्ञ के मुख्य अंग कहलाते हैं, इन पांचों के बिना यज्ञ बेकार है,अहंकार के भी तीन भेद होते हैं राजसी, तामसी, सात्विक ।

जब साथ की अहंकार रहेगा तभी आप पूर्णता को प्राप्त कर सकते हैं धर्म करने के तीन चरण है साधक सुजान, सिद्धि कहा गया है कि जो भगवान के भक्त होते हैं जो भगवान को अर्पित करते हैं जिसने अपने धर्म की रक्षा की है धर्म उसकी रक्षा करता है, संसार का निर्माण पांच तंत्र से हुआ है, गुण और कम से चार वर्ण हुए जो कोई भी सपा पंचतंत्र से कम करता है उसको किसी प्रकार की कमी नहीं रहती है ज्ञान का अंतर ही विभाजन का मूल कारण होता है भक्ति के पहले श्रद्धा होनी चाहिए तभी विश्वास जागेगा

- Advertisement -
Header ads

जिसने अपने धर्म की रक्षा की है धर्म उसकी रक्षा करता है - स्वामी चिदात्मन जी महाराज 2भक्ति में जो नियम का पालन करता है वही पूर्णता को प्राप्त करता है जो कमी क्रोधी लोधी है पापी है उनका पुण्य करने पर भी चिन्ह हो जाता है आप चाहे निष्काम भक्ति से पुण्य करें या सकाम भक्ति से करें कहा गया है कि तीन सजावट देश को सती संत और सूर, तीन लजावट देश को कपटी कायर क्रूर । इसी प्रकार से बताया गया है कि देवता वह कहलाते हैं जो संसार को मानते हैं और मानव वह कहलाते हैं जो धर्म को मानते हैं और दानव का गुण वह होता है

जो ना धर्म को मानते हैं ना कर्म को मानते हैं ना संसार को मानते हैं जो अपने सुख में सुखी रहना चाहते हैं क्या ऐसा पुत्र किसी मां-बाप को सुख दे सकता है क्या पुत्र दुराचारी हो तो मां-बाप सुखी रह सकते हैं इसीलिए सबको सत्कर्म के रास्ते पर ही आगे बढ़ना चाहिए।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

Share This Article