कल्पवासी संत उदयचंद्र राय जीवन की अन्नत यात्रा पूर्ण कर सीधे पहुंचे वैकुंठ धाम-बौआ हनुमान

DNB Bharat Desk

बेगूसराय/सिमरिया-राजकीय कल्पवास मेला क्षेत्र सिमरिया धाम स्थित महंत श्री श्याम दास के अखिल भारतीय तिरहुत सेवा शिविर में विगत 7 अक्टूबर,25 से कल्पवास कर रहे दरभंगा जिला के बिरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरी गांव निवासी स्व राधा कान्त राय के 62 वर्षीय पुत्र उदयचंद्र राय की मृत्यु गुरुवार की अल सुबह क़रीब 3बजे खालसा में हो गया।

- Sponsored Ads-

मिली जानकारी अनुसार मृतक संत उदयचंद्र राय कोरथू दरभंगा जिला निवासी महंत श्री श्याम दास जी के खालसा में नियमित रूप से परमात्मा की आराधना में लीन रहते थे। वहीं इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए मृतक संत उदयचंद्र राय की धर्मपत्नी राम देवी ने बताया कि वह अपने पति के साथ संकीर्तन कर देर रात में सोए हुए थे। तभी तीन बजे के करीब अचानक से उनके छाती में दर्द होने लगा और फिर वह शौच करने के लिए गए। वहां से आते ही वह बेहोश हो गए जबतक खालसा में रह रहे संत एवं माताएं जगी तबतक चन्द मिनटों में वह स्वर्ग सिधार गए।

कल्पवासी संत उदयचंद्र राय जीवन की अन्नत यात्रा पूर्ण कर सीधे पहुंचे वैकुंठ धाम-बौआ हनुमान 2उन्होंने बताया कि हमारे दो पुत्र और एक पुत्री है जिसमें दोनों पुत्र इंजीनियर है। उन्होंने बताया कि पुत्र के पुणे से आने पर शुक्रवार को मोक्षदायिनी गंगा नदी तट सिमरिया धाम में अन्तिम संस्कार किया जाएगा। वहीं महंत मिथलेश दास उर्फ बौआ हनुमान ने कहा कि कार्तिक माह में कल्पवास के दौरान संत उदयचंद्र राय जीवन की अन्नत यात्रा पूर्ण कर सीधे वैकुंठ धाम पहुंच गए।

कल्पवासी संत उदयचंद्र राय जीवन की अन्नत यात्रा पूर्ण कर सीधे पहुंचे वैकुंठ धाम-बौआ हनुमान 3वहीं खालसा में उनके साथ नियमित रूप से परमात्मा की आराधना करने वाले सन्त फुलेश्वर चौधरी, जयराम चौधरी, विशंभर झा, काशी कान्त चौधरी, मदन मोहन चौधरी एवं उमेश चौधरी सहित अन्य लोगों ने बताया कि उदयचंद्र राय काफी मृदुल स्वभाव और अविरल हृदय के संत थे। उन्होंने कहा कि इस जन्म के साथ साथ पूर्व जन्मों के पुण्यों का उदय एक संग हुआ और उदयचंद्र सीधे प्रभु के पावन श्रीचरणों में चले गए।

Share This Article