डुबने से 11 वर्षीय किशोर हुई मौत, छठ पर्व की खुशी पल भर में हुआ मातम् में तब्दील
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र में छठ पर्व को लोग अपने अपने तरीके से और सहुलियत के अनुसार स्थानीय जलाषयों, पोखरों,नदीयो में गुरुवार को अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को जहां लोग हर्षोल्लास के साथ अर्घ दे रहे थे। वहीं थाना क्षेत्र के पर्रा पंचायत और वीरपुर पंचायत के बिचो बिच अवस्थित खैय जलासय में भी लोग छठ मैया की पुजा अर्चना कर रहे थे। इसी दौरान कुछ लोग नहा रहे थे। जिसमें कुछ कीशोर बालक भी थे।
उसी दौरान देखते ही देखते एक 11 वर्षीय कीशोर का नहाने के क्रम में पैर फिसल जाने से गहरे पानी में चला गया जिससे डुबने से उसकी मौत हो गई।जिससे परिजनों में कोहराम मच गया और उत्साह व उमंग का पर्व मातम में बदल गया।मृतक कीशोर की पहचान पर्रा पंचायत के वार्ड संख्या 11के निवासी जीतन सहनी का दस वर्षीय पुत्र मिथुन कुमार के रूप में किया गया है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि छठ पूजा को लेकर संध्या अर्ध्य देने के लिए वह परिजनों के संग नहर स्थित छठ घाट पहुंचा था।
इसी दौरान स्नान करने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया।जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई है।नहर के आसपास जीवन गुजर बसर कर रहे स्थानीय लोगों ने अपनी दबी जुबान से बताया कि मिट्टी और बालू खनन माफियाओं के द्वारा अवैध तरीके से विभागीय व्यवस्था की धज्जियां उड़ाकर जहां-तहां खनन कर दिया गया है।जिससे गहराई का पता नहीं चलने के कारण मौत हुई है।दोषी खनन माफियाओं के विरुद्ध मुकदमा कर कारवाई करने की मांग लोगों ने की है।छठ घाट पर पहुंचे लोग जब तक नहर में उसे बचाने के लिए छलांग लगाए तब तक उसकी मौत हो गई थी।
काफी मशक्कत के बाद लोगों ने उसके शव को नहर से बाहर निकाला।मृतक की मां,पिता सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। वहीं घटना की जानकारी मीलते हीं सीओ भाई वीरेंद्र व थानाध्यक्ष संजीव कुमार अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट