तेघड़ा विकास संघर्ष समिति ने उठायी ट्रेनों के ठहराव की माँग
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के तेघड़ा प्रखण्ड के पिढ़ौली गाँव में आयोजित तेघड़ा विकास संघर्ष समिति की बैठक में तेघड़ा अनुमंडल से संबंधित विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा हुई तथा समस्याओं के निदान के लिये संघर्ष की रणनीति तैयार की गई। रविवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष तारकेश्वर प्रसाद सिंह ने की। मौके पर समिति के संयोजक सह अधिवक्ता शशिभूषण भारद्वाज ने तेघड़ा की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से प्रकाश डालते हुये कहा कि राजनीतिक इच्छा शक्ति के आभाव में विकास के सवाल पर तेघड़ा काफी पीछे रह गया।
तेघड़ा स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनें नहीं रूकती। तेघड़ा अस्पताल में लोगों को समुचित सुविधा उपलब्ध नहीं हो रही है। समिति के संरक्षक पूर्व डीएसपी सुनील कुँवर ने कहा कि तेघड़ा में मौजूद समस्याओं के लिये सभी राजनीतिक दल और नेता जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि एकजुट प्रयास से ही तेघड़ा का सर्वांगीण विकास संभव हो सकता है। शिक्षाविद सच्चिदानंद पाठक ने अपने संबोधन में कहा कि चुनाव जीतने के बाद हमारे जनप्रतिनिधि जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी भूल जाते हैं। अधिवक्ता रामप्रवेश सिंह ने कहा कि तेघड़ा विकास संघर्ष समिति द्वारा उठाये जा रहे सभी सवाल जनहित से जुड़े हैं।
फिल्म अभिनेता अमिय कश्यप ने कहा कि तेघड़ा में कई जनसमस्या विद्यमान हैं जिसका निदान जरूरी है। पूर्व प्रधानाध्यापक रामकिंकर सिंह ने कहा कि जनसंघर्ष से ही समस्याओं का हल हो सकता है। सचिव पवन ठाकुर ने कहा कि तेघड़ा विकास संघर्ष समिति का उद्देश्य तेघड़ा का सर्वांगीण विकास करना है। उन्होंने कहा कि समस्याओं के लिये संघर्ष जारी रहेगा। प्रो0 मनीष ने समस्याओं के निदान में हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। बैठक को महंत प्रणव भारती, अवकाश प्राप्त शिक्षक मदन मोहन सिंह गाँधी, पूर्व मुखिया कृष्णमोहन सिंह, महेश प्रसाद सिंह, उपेन्द्र प्रसाद मेहता, रंजीत कुँवर, राजीव रंजन सिंह, महेन्द्र कुँवर, अशोक कुमार, अजीत कुमार झा, विकास वागीश, अशोक कुमार ठाकुर सहित कई अन्य लोगों ने भी सम्बोधित किया।
मौके पर संरक्षक मंडल के सभी सदस्यों एवं पत्रकारों को समिति की ओर से सम्मानित किया गया। बैठक में तेघड़ा स्टेशन पर मिथिला एक्सप्रेस एवं टाटा छपरा एक्सप्रेस सहित अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव, श्रीकृष्ण चौक एनएच 28 तेघड़ा पर गोलंबर/फ्लाईओवर के निर्माण एवं जल निकासी की व्यवस्था की माँग को लेकर आंदोलन का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। बैठक में सरोज कुमार पासवान, रंधीर मिश्रा, राजीव कुमार सिंह, ज्योति कुमार, उमेश कुँवर आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।
बेगूसराय तेघड़ा संवाददाता शशिभूषण भारद्वाज की रिपोर्ट