बेगूसराय में प्रसव के दौरान महिला की हुई मौत,परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाकर किया हंगामा

DNB BHARAT DESK

मामला नावकोठी थाना क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नावकोठी  की है।

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में प्रसव करने के दौरान एक महिला की मौत हो गई है। मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर के ऊपर इलाज में लापरवाही के आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया है। हंगामा के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। महिला ने पुत्र को जन्म देने के बाद ही उसकी की मौत हो गई। पूरा मामला नावकोठी थाना क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नावकोठी  की है। मृत महिला की पहचान नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसरा वार्ड नंबर 10 के रहने वाले लाल बाबू यादव की पत्नी लुखिया देवी के रूप में की गई है।

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया है कि मृतक की पिछले तीन दिन से प्रसव  के लिए नावकोठी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा था। बीती रात महिला को काफी दर्द हुआ। उन्होंने बताया है कि जब दर्द होने की शिकायत वहां के नर्स और डॉक्टर को दिया गया। उन्होंने नर्स पर रुपया लेने का आरोप लगाया। और इलाज में लापरवाही का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जब नर्स काफी देर तक नहीं आई फिर बाद में ज्यादा दर्द होने के बाद नर्स आई और इंजेक्शन दिया। इंजेक्शन देने के बाद कुछ देर के बाद महिला ने पुत्र को जन्म दिया। पुत्र को जन्म देते ही महिला की मौत हो गई।

बेगूसराय में प्रसव के दौरान महिला की हुई मौत,परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाकर किया हंगामा 2उन्होंने बताया है कि इलाज में लापरवाही के कारण ही महिला की मौत हुई है। अगर इलाज सही से होता तो महिला की मौत नहीं होती।  मौत से नाराज परिजनों ने नावकोठी  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जमकर हंगामा किया। और शव को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट के सामने रखकर डॉक्टर के ऊपर कानूनी कार्रवाई की मांग की जा रही है। साथ ही  साथ मृतक परिवार को उचित मुआवजा देने के भी मांग पर आड़े हुए हैं। फिलहाल इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने नावकोठी थाना पुलिस को दी है। मौके पर नावकोठी थाने पुलिस पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है। और लोगों को समझाने बुझाने में लगे हुए हैं।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article