सिमरिया कल्पवास मेला को लेकर अपर समाहर्ता ने किया बैठक, श्रद्धालुओं की सुरक्षा को रहेंगे व्यापक इंतजाम

बेगूसराय प्रशासन सिमरिया कल्पवास मेला की तैयारियों को लेकर सजग

बेगूसराय प्रशासन सिमरिया कल्पवास मेला की तैयारियों को लेकर सजग, सुरक्षा के रहेंगे व्यापक प्रबंध

डीएनबी भारत डेस्क 
बेगूसराय जिला अंतर्गत सिमरिया धाम मे आयोजित होने वाले आगामी सिमरिया कल्पवास मेला के मद्देनजर तैयारियां से संबंधित समीक्षा हेतु अपर समाहर्ता बेगूसराय राजेश कुमार की अध्यक्षता मे सिमरिया धाम स्थित प्रशासनिक भवन मे बैठक आयोजित की गई।
बैठक मे अनुमंडल पदाधिकारी बेगूसराय सदर , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेगूसराय सदर , भूमि सुधार उपसमाहर्ता बेगूसराय सदर, प्रभारी पदाधिकारी राजस्व शाखा,  जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, सहायक अभियंता  विद्युत बरौनी,  जिला बाढ़ नियंत्रण पदाधिकारी, जिला अग्निशमन पदाधिकारी, प्रख्ंाड विकास पदाधिकारी बरौनी, थाना प्रभारी चकिया घाट, संबंधित संवेदक एवं अन्य उपस्थित थे।
Midlle News Content
बैठक में निर्णय लिया गया कि खालसा पंथ के लगभग 100 जत्था आने की संभावना है। प्रत्येक खालसा में पर्याप्त संख्या मे शौचालय एवं चापाकल  लगाने हेतु निदेशित गया है। कल्पवास मेला कल्पवासियों की सुविधाओं लिए  जिला नियंत्रण कक्ष, खोया-पाया केन्द्र, अस्थायी मेडिकल कैंप, अस्थानीय 3-4 स्नानाघरों का निर्माण,  कल्पवास थाना, फेड कंट्रोल रूम, अग्निशमन कार्यालय का कंट्रोल रूम की भी स्थापना की जायेगी।
अपर समाहत्र्ता द्वारा कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग को निदेश दिया गया कि सभी खालसा मे विद्युत आपूर्ति हेतु सभी अवश्यक तयारी कर ली जाय,  प्रत्येक कैंप हेतु अच्छी क्वालिटी का मोबाईल चार्जर साॅकेट सहित लगाया जाय। कल्पवास मेला मे आने वाले श्रद्धालुओं के सुविधा हेतु  फ्लैक्स के माध्यम से चिन्हित मार्गों को दर्शाया जायेंगे। सभी क्षेत्रों में साईन बोर्ड की भी व्यवस्था की जाय। विभिन्न घाटों की विवरणी को दर्शाने हेतु फ्लैक्स लगाया जाएगा एवं  3 से 4 वाच टॉवर का भी निर्माण किया जाएगा ।
नगर-निगम, बेगूसराय को निर्देश दिया गया कि डेंगू की रोकथाम हेतु फाॅगिंग प्रत्येक दिन, साफ-सफाई, जमीन पर पानी का छिड़काव, नियंत्रण कक्ष के पास अच्छी तरह का शौचालय का निर्माण होना चाहिए साथ ही चेजिंग रूम/पामघर भी बनाने का निदेश दिया गया है।
मेला मे आए श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु एनसीसी कैटेड, सिविल भोलीनटीयर्स, एवं स्थानीय गोताखोरों की भी प्रतिनियुक्ति की जायेगी। विभिन्न स्थलों पर सीसीटीवी कैमरो का अधिष्ठापन करवाया जाय। छिनतई एवं अन्य उपद्रवियों से कल्पवासियों की सुरक्षा के दृष्टिकोण को लेकर 30-40 फ्लैक्सों पर आप सीसीटीवी कैमरे की नजर में है यह लिखकर दर्शाया जाये। नदी-घाटों की सर्वे कर  अवश्यकता अनुसार  की बैराकेडीनग करवायी जायेगी। अग्निशमन एवं गोताखोर की टीम रोस्टर वार 24×7 सिमरिया धाम मे मेला के दौरान तैनात रहेगें।

- Sponsored -

- Sponsored -