प्रशासन के सख्त आदेश के बावजूद होली पर्व के दौरान डीजे पर थिरकते युवा मनचले

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के वीरपुर में होली और लोकसभा चुनाव को लेकर 20 मार्च को थाना परिसर के प्रतिक्षालय भवन में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, समाजिक कार्यकर्ताओं समेत विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधियों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया था।

- Sponsored Ads-

प्रशासन के सख्त आदेश के बावजूद होली पर्व के दौरान डीजे पर थिरकते युवा मनचले 2जिसमें थाना अध्यक्ष संजीव कुमार, बीडीओ अरुण कुमार निराला,सीओ भाई विरेंद्र के द्वारा शक्त आदेश दिए गए थे कि लोकसभा चुनाव और होली पर्व को देखते हुए डीजे बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगें। इसके बावजूद भी 26 मार्च मंगलवार को होली पर्व के दौरान थाना क्षेत्र के डीह, भवानंदपुर, वीरपुर पूर्वी, वीरपुर पश्चिम, गेंन्हरपुर, जगदर, पर्रा, सहुरी, मैदा बभनंगामा, रत्न मन बभनंगामा आदि पंचायतों में श्रार्वजनिक स्थलों, गहबरों, विद्यालय के प्रांगणों में अस्माजीक तत्वों,मनचले यूवकों, नशेरीयों के द्वारा नशे में धुत्त होकर फुहर भोजपुरी गीतों पर देर रात तक थिरकते रहे।

प्रशासन के सख्त आदेश के बावजूद होली पर्व के दौरान डीजे पर थिरकते युवा मनचले 3 जबकि उक्त पंचायतों में मुखिया, समिति, वार्ड सदस्य, चौकीदार,ग्राम रक्षा दल के सद्स्यों ने भी उक्त लोगों के विरुद्ध कहीं से कोई कार्रवाई नहीं किया ना ही करवाया । आश्चर्यजनक बात तो यह है कि होली में हूरदंग को रोकने के सभी पंचायतों में मजिस्ट्रेट के अलावे विशेष गस्ती दल की व्यवस्था वरीय पदाधिकारियों के द्वारा किया गया था। फिर भी छोटी मोटी घटनाओं को छोड़कर होली पर्व शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया है ऐसा पदाधिकारियों ने दावा किया है।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट

Share This Article