चमथा दियारे के पांच पंचायत को बाढ़ क्षेत्र समेत चालीस सूत्री मांगो को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओ का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
डीएनबी भारत डेस्क
बछवाड़ा प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को बछवाड़ा प्रखंड कांग्रेस कमिटी के द्वारा दियारा क्षेत्र के पांच पंचायतों में आए प्रलयकारी भीषण बाढ़ को लेकर दियारा क्षेत्र को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित करने एवं शेष बचे तेरह पंचायत को सूखाग्रस्त घोषित करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास कर रहे थे।
धरना प्रदर्शन को लेकर बछवाड़ा विधान सभा के अलग-अलग पंचायत से सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष कांग्रेस कार्यकर्ताओं झंडा बैनर के साथ जुलुस निकालकर प्रखंड कार्यालय पहुंच रहे थे।कार्यकर्ताओ ने केन्द्र व बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रखंड मुख्यालय परिसर पहुंच रहे थे और सभा स्थल में शामिल हो रहे थे। घटना प्रदर्शन की अध्यक्षता कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष संजय चौधरी ने किया। धरना को संबोधित करते हुए बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास ने बिहार सरकार के डबल इंजन की सरकार पर जोरदार हमला बोला।
उन्होंने कहा कि इस साल गंगा नदी ने तीन बार दियारा क्षेत्र में तबाही मचाई है। जिसके कारण दियारा क्षेत्र के लोगों का घर से लेकर फसल तक बर्बाद हो गया जिसके बावजूद शासन और प्रशासन मूकदर्शक बनी रही और विरोध प्रदर्शन होते देख सरकार के द्वारा खानापूर्ति के लिए सिर्फ बाढ़ प्रभावित परिवारों का जानकारी का मांग किया जा रहा हैजबकि दियारा क्षेत्र में हर साल बाढ़ अपना तबाही मचाती है तो सरकार के पास पूर्व से ही सभी जानकारी उपलब्ध है और ये खानापूर्ति करने से कुछ नहीं होने वाला है हर हाल में सरकार को बाढ़ से बर्बाद हुए फसल की क्षतिपूर्ति एवं शेष बचे सभी 13 पंचायतों में बारिश के आभाव के कारण नष्ट हुए फसल की मुआवजा के लिए हमलोग निरंतर सड़क से लेकर सदन तक संघर्षरत रहेंगे।
उन्होंने कहा कि बाढ़ के कारण मकान क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में प्रधानमंत्री आवास दिया जाय, प्रतिवर्ष आने वाली बाढ़ को रोकने के लिए रिंग बांध का निर्माण किया जाय,बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में मेडिकल कैम्प के साथ ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाय,केसीसी ऋण माफ किया जाय व ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जाय, झमटिया गंगा घाट को सिमरिया जैसी सुविधा उपलब्ध कराते हुए बंद शब्दाह गृह को पुनः चालू किया जाय, प्रखंड व अंचल को दलाल से मुक्त कराया जाय, वृद्धावस्था,विकलांग, विधवा पेंशन वाले अभ्यर्थी को 2500 रूपया दिया जाय, किसान को उचित मुल्य पर खाद बीज उपलब्ध कराया जाय, आंगनवाड़ी,आशा कर्मी,रसोईया,ममता व मानव बल को स्थाई करते हुए प्रतिमाह 15 हजार रूपया दिया जाय,
बिजली व्यवस्था में सुधार किया जाय, किसानों को 100 युनीट बिजली मुफ्त दिया जाय,बंद नलकूप को चालू किया जाय,स्मार्ट मीटर पर रोक लगाया जाय,गंगा नदी की उराही करायी जाय, सभी बंद नल-जल योजना को पुनः चालू कराया जाय,बाल विकास परियोजना में चल रहे भ्रष्ट्राचार पर रोक लगाया जाय,ग्रामीण सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए निर्माण कराया जाय,स्नातक पास युवक को रोजगार मिलने तक चार हजार रूपया भत्ता दिया जाय,
स्वच्छता ग्राही को नियमित कर सम्मान जनक वेतन दिया जाय, प्रखंड में एक डिग्री कॉलेज की स्थापना की जाय सहित अन्य कुल 40 मांग धरना-प्रदर्शन के माध्यम से कर रहे है इस मांग को पूरा करने तक हमलोग निरंतर संघर्षरत रहेंगे।वही धरना को जिला अध्यक्ष अभय कुमार सिंह सार्जन, जिला उपाध्यक्ष रामविलास सिंह,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशिशेखर राय, संजय चौधरी, मुखिया मुन्ना यादव,अनिल यादव, अमरेन्द्र कुमार सिंह,केपी सिंह,राम स्वार्थ साह, बालेश्वर महतो, रामकुमार चौधरी,चंदन यादव, सुदर्शन कुमार, उमाशंकर कुमार, सरपंच सुरेश राय, पूर्व मुखिया सीताराम यादव,सुबोध सिंह, मुरलीधर मुरारी आदि ने धरना को संबोधित कर अपनी बात रखी। बाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओ का एक शिष्टमंडल बीडीओ से मिलकर अपनी मांग पत्र का ज्ञापन सौपा।
मौके पर डॉ शैलेन्द्र शर्मा त्यागी,जिला पार्षद मनमोहन महतो, यशवंत चौधरी,हशरत अंसारी सुशील कुमार उर्फ़ मल्ली राय समेत हजारो की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
डीएनबी भारत डेस्क