बछवाड़ा के दियारे में बाढ़ पीडितो के लिए स्थाई स्वास्थ्य शिविर के साथ साथ चलंत स्वास्थ्य शिविर आयोजित
डीएनबी भारत डेस्क
बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ की इस भयानक स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग दियारे के पांच पंचायत में जोड़ शोर से काम कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बाढ़ प्रभावित कुल पांच पंचायत दादुपुर,विशनपुर,चमथा 1,2,3 पंचायत के दर्जनों गांवो में स्थायी एवं चलंत चिकित्सा शिविर लगाये गए है, तथा बाढ़ एवं जलजनित बीमारियों के लिए पर्याप्त मात्रा में आवश्यक दवाएं सभी सीएचसी एवं स्वास्थ्य शिविर में उपलब्ध कराई गयी है, साथ ही जिला मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम से सभी सुविधाओं की निरंतर मॉनिटरिंग भी की जा रही है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अनिल शर्मा ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चलंत स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से मरीजों का इलाज किया जा रहा है। जिसमें मुख्य रुप से सर्दी,खांसी,बुखार,ऐंटी रेविज,सर्प दंश की दवा समेत अन्य प्रकार के दवा उपलब्ध है। दियारे पांच पंचायत के लिए कुल छह स्थाई जगहों पर शिविर लगाया गया है जिसमें चमथा पुल, मऊ ढ़ाला, लगडा ढ़ाला,दादुपुर हनुमान मंदीर, विद्यापति स्कूल व विद्यापति घाम में स्थायी शिविर लगाया गया है।
जिसमें डॉ अरविन्द कुमार,एएनएम रागनी कुमारी,किरण कुमारी,पिंकू कुमारी,अनिता राय,मनिषा कुमारी,नीलू कुमारी, सुष्मिता कुमारी, वर्षा रानी,कुमारी प्रेमलता,बबीता कुमारी,जीएनएम विरोज भैरवा,एलटी,राजेन्द्र रावत,सुरेश पासवान को प्रतिनियुक्त किया गया है, वही एक मोबाइल टीम भी घुम घुम कर लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करा रही है।
उस टीम में डॉ कलाम व एएनएम प्रियंका कुमारी प्रतिनियुक्त है। वही दियारे इलाके में फंसे लोगों के लिए नाव पर चलंत टीम को लगाया गया है। जिसमें स्वास्थ्य प्रबंधक मो इमरान, मो इशान व एएनएम निशा कुमारी के द्वारा स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है। बताते चलें की सभी स्वास्थ्य शिविर व नाव चलते समेत मोबाइल टीम का नेतृत्व प्रभारी चिकित्सा प्रभारी के द्वारा किया जा रहा है।
डीएनबी भारत डेस्क