राज्यपाल कार्यक्रम को लेकर डीएम,एसपी एवं नगर आयुक्त ने किया स्थल निरीक्षण

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय/शनिवार को जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला,आरक्षी अधीक्षक मनीष, नगर आयुक्त आईएएस सत्येंद्र कुमार सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार, एसडीएम राजीव कुमार, एसडीओपी सदर सुबोध कुमार,सदर -2 भास्कर रंजन समेत अन्य पदाधिकारी ने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की 116वीं जयंती के मौके पर आगामी 23 सितम्बर को बिहार के महामहिम राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर के आगमन की स्वीकृति मिलते ही उनके पैतृक गांव सिमरिया पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया।

राज्यपाल कार्यक्रम को लेकर डीएम,एसपी एवं नगर आयुक्त ने किया स्थल निरीक्षण 2जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार एवं एसडीएम राजीव कुमार को कार्यक्रम संबंधी जरूरी निर्देश दिया। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर सुविधाओं एवं कार्यक्रम के बारे में विस्तार से राष्ट्रकवि दिनकर स्मृति विकास समिति के पदाधिकारियों से बातचीत की एवं जानकारी हासिल की। उन्होंने नगर निगम के आयुक्त सत्येंद्र कुमार सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी बीहट प्रथमा पुष्पांकर से साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, पार्किंग संबंधी आवश्यक निर्देश दिया एवं सड़कों पर लगे स्पीड ब्रेकर के स्लोप को व्यस्थित करने का निर्देश दिया।

- Sponsored Ads-

राज्यपाल कार्यक्रम को लेकर डीएम,एसपी एवं नगर आयुक्त ने किया स्थल निरीक्षण 3वहीं एसपी मनीष ने सदर डीएसपी सुबोध कुमार, डीएसपी -टू भास्कर रंजन एवं उपस्थित थानाध्यक्ष नीरज कुमार चौधरी को सुरक्षा संबंधी गाइडलाइन दिया। डीएम श्री सिंगला ने बीडीओ से सड़कों पर लाइटिंग एवं गांव के विकास से संबंधित सुझाव दिया।

राज्यपाल कार्यक्रम को लेकर डीएम,एसपी एवं नगर आयुक्त ने किया स्थल निरीक्षण 4डीएम ने इस दौरान दिनकर आवास का भ्रमण किया। साथ ही दिनकर के दालान के जीर्णोद्धार के लिए आवश्यक निर्देश दिया। एसडीएम ने राज्यपाल के कार्यक्रम का विस्तृत ब्यौरा समिति के सदस्यों से लिया। साथ ही पार्किंग स्थल, शौचालय, डी एरिया समेत कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर सुझाव व सलाह दिया। मौके पर समिति के सदस्य एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

Share This Article