प्रशासन बाढ़ की स्थिति को देखते हुए पूरी तरह सतर्क है और किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए सारी तैयारी कर ली गई है – डीएम

DNB BHARAT DESK

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय-एक तरफ जहां बाढ़ की विभीषिका से लोग परेशान है तो वहीं बेगूसराय के डीएम तुषार सिंगला ने लोगों से पैनिक नहीं होने की अपील की है। तुषार सिंगला ने कहा है कि प्रशासन बाढ़ की स्थिति को देखते हुए पूरी तरह सतर्क है और किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए सारी तैयारी कर ली गई है । आज अपने कार्यालय में एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर डीएम तुषार सिंगला ने कहा कि फिलहाल बेगूसराय जिला में गंगा नदी का जलस्तर 43 मीटर से अधिक दर्ज की गई है जो कि खतरे के निशान से मात्र 12 सेंटीमीटर नीचे है ।

प्रशासन बाढ़ की स्थिति को देखते हुए पूरी तरह सतर्क है और किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए सारी तैयारी कर ली गई है - डीएम 2और गंगा के जलस्तर में अभी भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है । लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा आम लोगों की सुविधा को देखते हुए जिले के सभी बरिय पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा है की बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में फिलहाल 237  का परिचालन किया गया है जो बछवाड़ा प्रखंड से लेकर साहिबपुर कमाल प्रखंड तक चलाए जा रहे हैं। इनमें 237 में से 23 सरकारी नाव है बाकी निजी नाब शामिल हैं। किसी भी प्रकार की दुर्घटना की स्थिति से निपटने के लिए राहत एवं बचाव कार्य के लिए चार एसडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया है जो बलिया बछवाड़ा साम्हो एवं मटिहानी आंचल में रहकर अपने पांच सदस्यीय टीम के साथ अपने ड्यूटी पर मुस्तैद रहेंगे ।

प्रशासन बाढ़ की स्थिति को देखते हुए पूरी तरह सतर्क है और किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए सारी तैयारी कर ली गई है - डीएम 3वहीं बाढ़ प्रभावित सभी प्रखंडों में पॉलीथिन शीट वितरण के लिए निर्देशित किया गया है साथ ही साथ 47 सामुदायिक केंद्र का संचालन किया जा रहा है इन केदो पर 40364 लोग सुबह शाम भोजन कर रहे हैं। हर सामुदायिक केंद्र पर नोडल पदाधिकारी की भी नियुक्ति की गई है । साफ सफाई का भी खास ख्याल रखा जा रहा है। साथ ही साथ स्वास्थ्य से जुड़े कर्मचारियों को भी पूरी तल्लीनित्ता से तैनात किया गया है ।

प्रशासन बाढ़ की स्थिति को देखते हुए पूरी तरह सतर्क है और किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए सारी तैयारी कर ली गई है - डीएम 4वह बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में दवाई के साथ भ्रमण करते रहेंगे एवं जरूरतमंदों के बीच सहायता पहुंचाएंगे। बेगूसराय जिले के पांच अंचलों में कुल पांच मोबाइल मेडिकल कैंप की भी व्यवस्था की गई है साथ ही साथ पशुओं के चारे के लिए भी पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है। पूरे जिले पर नियंत्रण रखने के लिए नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है जहां 24 घंटे कर्मचारियों की तैनाती रहेगी। उन्होंने लोगों से पैनिक ना होने की अपील की है। साथ ही साथ कहा है कि अगर तुरंत उस पर अमल किया जाएगा।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article