बेगूसराय में प्रसव कराने आई महिला की नीजी अस्पताल में हुई मौत, परिजनों ने चिकित्सक पर लगाया लापरवाही का आरोप

DNB Bharat

बेगूसराय जिला के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत डाकबंगला रोड स्थित एक निजी क्लीनिक पर की घटना।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में प्रसव कराने आई महिला की मौत हो गई। मौत की घटना के बाद नाराज परिजनों ने निजी क्लीनिक में डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही करने का आरोप लगाकर जमकर तोड़फोड़ एवं हंगामा किया। इस दौरान परिजनों के द्वारा निजी क्लीनिक में जमकर मारपीट भी किया गया। इस घटना के बाद निजी क्लीनिक में घंटों तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय में प्रसव कराने आई महिला की नीजी अस्पताल में हुई मौत, परिजनों ने चिकित्सक पर लगाया लापरवाही का आरोप 2

घटना नगर थाना क्षेत्र के डाकबंगला रोड स्थित एक निजी क्लीनिक की है। मृत महिला की पहचान वीरपुर थाना क्षेत्र के डीहगांव निवासी आलोक कुमार की पत्नी रश्मि देवी के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि बीती रात रश्मि कुमारी को प्रसव पीड़ा शुरू होने के बाद आनन-फानन में उसे बेगूसराय एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया।

काफी देर तक महिला दर्द से कराहती रही लेकिन ना ही डॉक्टर देखने के लिए आए ना ही कोई नर्स। कुछ घंटे के बाद ही रश्मि की मौत हो गई। उन्होंने साफ तौर से आरोप लगाया है कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण रश्मि की मौत हुई।

इस मौत की घटना से नाराज आक्रोशित सैकड़ों की संख्या में परिजन एवं ग्रामीणों ने निजी क्लीनिक पर पहुंचकर जमकर तोड़फोड़ एवं हंगामा किया। घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी गई। वहीं डॉक्टर का कहना है कि मरीज की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है।

बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू

TAGGED:
Share This Article