घायल को इलाज के लिए लाया सदर अस्पताल, मानपुर थाना क्षेत्र की घटना
डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा जिले में शनिवार की सुबह की शुरुआत गोलियों की तड़तड़ाहट से हुई ,जहां मानपुर थाना क्षेत्र इलाके के गोंगडीपर गांव में पूर्व के मामूली से विवाद को लेकर कई राउंड गोलियां चली।घटना के संबंध में जख्मी के परिजन ने बताया की सूरत में आरोपियों गुड्डू सूरज और राधे ने राकेश यादव के साथ मारपीट किया था।
मारपीट करने के बाद वापस सभी अपने गांव गोंगडीपर आ गए।शनिवार की सुबह इसी विवाद को लेकर बदमाशो ने गोंगडीपर गांव में ताबड़तोड़ कई चक्र गोलियां चलाई। इस गोलीबारी के दौरान घर के बाहर बैठे दादा और पोती को गोली लग गई। गनीमत यह रही कि यह गोली दादा और पोती के हाथ में लगी।
जख्मी हालत में दादा और पति को इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाया गया। घटना की जानकारी मिलने पर मानपुर थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है।
डीएनबी भारत डेस्क