डीएनबी भारत डेस्क
खगड़िया में लगातार जल स्तर में उफान के कारण नगर परिषद क्षेत्र खगड़िया के वार्ड नं०-30 कृष्णापुरी बलुआही में गंडक नदी के जलस्तर बढ़ने के कारण लोगों के घरों में पानी प्रवेश कर गया है। रात से ही लोगों के घरों में प्रवेश कर गया था।
आज पूरे मोहल्ले के घरों पानी प्रवेश कर गया है। बाढ़ पीड़ित परिवार ऊँचे स्थान पर शरण लेने के लिए पलायन कर रहे हैं जरूरत है जिला प्रसासन से की जल्द से से जल्द ,बाढ़ पीडितो के लिए, जरूरत का सामान और रहने का ठिकाना दिया जाय।
खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट